स्थानीय जाट छात्रावास में देश के पांचवे प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह की जयंती रविवार को मनाई गई। चौधरी चरणसिंह किसान विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष छोटूराम खीचड़, पीथाराम गुलेरिया, हरीसिंह जानू, डॉ. ज्ञानप्रकाश बिजारणिया, गणेशाराम जाखड़, लादूराम झूरिया, बनवारीलाल कुलहरी, पीथाराम ज्याणी, भागीरथ बिजारणिया, विजयपाल श्योराण सहित अनेक लोगों ने चौधरी चरणसिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। किसानों की समस्याओं पर गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने आधुनिक कृषि पर जोर देते हुए सरकार से आवारा पशुओं सहित अनेक प्रकार की समस्याओं के समाधान की मांग की। कार्यक्रम में लालचंद बिजारणिया, देवीलाल मुहाल, गणेशाराम बिरड़ा, दीपक भास्कर, हरीराम ढ़ाका, प्रवीण ढ़ाका, प्रभुदयाल, वीरेंद्र खिलेरी, मालाराम बिरड़ा, तिलोकचंद दूधवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।