कृष्णा होटल के सभागार में प्रथम बार राजस्थान स्टेट डेन्टल कौन्सिल जयपुर द्वारा कान्फ्रेस का आयोजन शाखा द्वारा किया गया। अध्यक्षता डा. विकास जेफ ने की। कार्यक्रम में राजस्थान स्टेट डेन्टल कौन्सिल जयपुर अध्यक्ष डा.डीके गुप्ता व डा संकल्प मितल, डा. रिमी शेखावत, डा. मनोज कुमार शर्मा व डा. एफएच गौरी थे। स्वागत भाषण में डा. नुसरत गौरी ने प्रतिभागियों का स्वागत किया डा. जेफ ने डेन्टल कौन्सिल के उददे्श्य व कार्यप्रणाली पर जानकारी दी। स्वागत भाषण डा.नुसरत गौरी ने दिया एंव प्रति भागियों का अभिनन्द किया। आज की कौन्सिल का मुख्य उददे्श्य एंव कार्यप्रणाली पर विस्तृत जानकारी दी। डा.गुप्ता के मेडिकल इमरजेन्सी के बारे में पूर्ण जानकारी दी। डा. रिम्मी शेखावाटी ने लेजर प्रणाली का दंत चिकित्सा में महत्व एंव उपयोगिता बताई। डा. सकलप मितल ने डेन्टल सर्जरी की विभिन्न तकनीकि के बारे में बताया। प्रेस वार्ता में डेन्टल उपचार के बारे में प्रश्नोत्तरी व संवाद से चर्चा की गई। कान्फ्रेस में राज्य के विभिन्न जिलो से 70 दंत चिकित्सक प्रतिभागियों ने भाग लिया एंव प्रमाण-पत्र दिये गये। अंत में डा. विकास जांगिड एंव डा शशीकान्त सोनी ने आभार प्रकट किया।