सीकर, जिले के दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किशनपुरा गांव में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर बोलते हुए महरिया ने कहा कि आयोजकों एवं ग्रामवासियों द्वारा की गई तैयारियां काबिले तारीफ है। किशनपुरा के इस मैदान पर दूधिया रोशनी में खेल देख कर ऐसा लग रहा था की हम किसी अंतराष्ट्रीय स्तर के मैदान में है । इस अवसर पर महरिया ने खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए सभी प्रतिभागी खिलाडिय़ों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं दिये गए मान-सम्मान के लिए सभी ग्रामवासियों, खिलाडिय़ों एवं आयोजको का तहे दिल से आभार जताया। प्रतियोगिता में 32 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें फाइनल मैच सीकर व झुंझुनंू के मध्य खेला गया जिसमें झुंझुनंू की टीम ने जीत दर्ज की।