चुरूताजा खबरपरेशानी

चूरू में रोडवेज कर्मचारियों की सातवें दिन भी हडताल जारी

रोडवेज कर्मचारियों के सातवें दिन कि हडताल की अध्यक्षता शुभकरण पुनिया द्वारा कि गई तथा सभी कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुऐ 27 जुलाई के समझौते को लागू करने हेतु संघर्ष को तेज करते हुए शाम 6 बजे विशाल जूलुस की तैयारी को पूर्ण जोर शोर से पुर्ण किया। 24 सितम्बर सोमवार को 11 बजे विशाल रैली का आयोजन इन्द्रमंणी पार्क से कलेक्ट्रेर (चूरू) तक निकालेगे तथा कलेक्ट्रेट पर सभा को सम्बोधित करने के बाद क्लेक्टर को मुख्यमंत्री राज. सरकार के नाम ज्ञापन प्रस्तुत कर रोडवेज हडताल के बारे मेें अवगत करवायेंगे। विशाल जन रैली में राजस्थान असंगठित युनियन श्रमिक आखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी चूरू जिला भवन एंवम सां. निर्माण श्रमिक युनियन (सीटू) चूरू अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ चूरू रोयल विकलांग विकास संस्थान चूरू राजस्थान आंगनबाडी सहायिका आशा सहयोग व साथिन कर्मचारी युनियन एटक चूरू भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राजगढ़ एस.एफ.आई व एन.एस.यू.आई ओटो युनियन चूरू आदि विशाल जन रैली में हिस्सा लेकर रोडवेज कर्मचारीयों के संघर्ष को बुलंद करेगें। इस कार्यक्रम में पवन कुमार शर्मा, मोहनलाल सैन, जितेन्द्र चाहर, रामकुमार, ओम प्रकाश पूनीया, सत्यनारायण भाकर, दशरथ, हरिराम, विकास, दिलदार सिंह, मंगलचन्द, चन्दूलाल, मेहन्द्र जाखड, राजेश पायल, गुलाब, सीताराम, चुन्नीलाल, रामकुमार कस्वा बैक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण क्षैत्रीय बैंक चूरू आदि ने सम्बोधित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button