ताजा खबरसीकर

भारत सरकार की योजनाओं का लाभ लेवे – सांसद सुमेधानंद

सीकर, केंद्र सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने और संबंधित व्यक्ति तक उस योजना का लाभ पहुंचे इस के लिए शनिवार को विकसित संकल्प यात्रा दांतारामगढ़ के रूपगढ़ और दूधवा पहुंचने पर ग्राम सरपंच प्रेम देवी और ग्रामवासियों ने उत्साह से यात्रा का स्वागत किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा दांतारामगढ़ वैन के प्रभारी राजेंद्र सरोज एवं प्रभुदयाल कुमावत ने बताया कि प्रधानमंत्री फ्लैगशिप योजनाओं में सत्रह ऐसी योजनाओं यथा उज्जवला,किसान सम्मान,जन धन,आयुष्मान भारत,सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति,अटल पेंशन किसान क्रेडिट कार्ड योजना आदि की जानकारी तथा मौके पर उपस्थित लोगों में से उस मापदंड में आने वाले लोगों को लाभ दिया जाता है, साथ ही उनका पंजीयन भी किया जाता है । शिविरों में सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती तथा दांतारामगढ़ के नोडल प्रभारी एवं उप जिला कलेक्टर गोविंद सिंह भींचर ने सभी उपस्थितजनों को विकसित भारत की शपथ दिलाई साथ ही डे प्रभारी रामनिवास झाझडिया ने ऑनलाइन क्विज आयोजित कराई जिसमें प्रथम मनोज बाजरोलिया,द्वितीय मोहन बाजिया, तृतीय दिलीप वर्मा रहे, मंच से इनको सम्मानित किया गया। ड्रोन द्वारा यूरिया खाद छिड़कने का प्रदर्शन किया गया ।

इस अवसर पर पीईईओ विजय सिंह,अतिरिक्त विकास अधिकारी,हरफूल कांटवा,सीडीपीओ नीरू सांखला के साथ सभी विभागीय अधिकारी और प्रधान प्रतिनिधि प्रभुसिंह गोगावास, उपसरपंच,ग्राम विकास अधिकारी,पंचायत समिति डायरेक्टर और वार्ड पंचों सहित सैकड़ों लाभार्थी महिला व पुरुष मौजूद थे । शिविर में वैन द्वारा योजनाओं की मूवी दिखाई गई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश प्रभारी राजेंद्र सरोज ने वाचन किया। प्रगतिशील किसान ने अनुभव शेयर किए। राष्ट्रीय स्तरीय पर भाग लेने वाली छात्रा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। मौके पर ही तीन महिलाओं को उज्जवला योजना के गैस कनेक्शन प्रदान किए गए । इस अवसर पर रूपगढ़ और दूधवा ग्राम पंचायत के सरपंच को रेवन्यू रिकार्ड को डिजिटल करने तथा ओ डी एफ सम्मान से नवाजा गया ।

Related Articles

Back to top button