राजस्थान परिवहन निगम के श्रमिक संगठन के संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर रोडवेजकर्मियों की लंबित मांगों को लेकर चूरू में सोमवार को भी हड़ताल जारी रही। रोडवेजकर्मियों ने सोमवार को प्रर्दशन करते हुए इन्द्रमणि पार्क से कलक्ट्रेट तक रैली निकाली। कलक्ट्रेट के सामने अपनी मांगों के सर्मथन में नारेबाजी कर धरना दिया। रैली मै रोडवेज कर्मियों के अलावा अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ता तथा निजी स्कूल के बच्चे भी शामिल हुए। सरकार ने नई बसों की खरीद करने, नए कर्मचारियों की भर्ती करने, सेवानिवृत कर्मचारियों का बकाया भुगतान करने व सातवें वेतनमान का लाभ दिए जाने आदि मांगों को लेकर चूरू आगार के रोडवेज कर्मी एक सप्ताह से हडताल पर हैं। इस हड़ताल के चलते चूरू व सरदारशहर आगार को रोज लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है।