कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने शॉल, ताम्रपत्र एवं एक लाख रुपए नकद राशि प्रदान कर
चूरू, चूरू के चंदन कलाकार ओमप्रकाश जांगिड को नई दिल्ली विज्ञान भवन में सोमवार को कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने शॉल, ताम्रपत्र एवं एक लाख रुपए नकद राशि प्रदान कर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया। ओमप्रकाश जांगिड़ को हस्तशिल्प एवं वस्त्र मंत्रालय द्वारा चंदन की तलवार बनाने पर राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया है। जांगिड़ ने चंदन की तलवार पर श्री कृष्ण लीला को आकर्षक रूप से उकेरा था। जांगिड़ पूर्व में भी एक बार राष्ट्रीय स्तर, दो-दो बार राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर चंदन पर नक्काशी के लिए सम्मानित हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि जांगिड़ के दादाजी चंदन कलाकार मालचंद को सन् 1971, उनके पिताजी नोरतमल को सन् 2005 में राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। जांगिड़ के पुत्र राहुल एवं मनीष भी चंदन पर नक्काशी के सिद्धहस्त शिल्पकार हैं।