श्रीमाधोपुर आगमन पर
अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष डा सुमन कुल्हरी का श्रीमाधोपुर आगमन पर स्थानीय महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला चौरासिया के नेतृत्व में माहेश्वरी धर्मशाला मे अभिनंदन किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने दुपट्टा और शॉल उड़ाकर कुल्हरी का सम्मान किया। कुलहरी भाजपा जन आक्रोश यात्रा श्रीमाधोपुर विधानसभा की प्रभारी के नाते विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थी ।उन्हेंने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश की आम जनता परेशान है जनता की आवाज बनकर भाजपा कार्यकर्ताओं को अपने राजनीतिक धर्म का पालन करना चाहिए ।इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट रामकिशन सैनी , भाजपा मन की बात के जिला सहसंयोजक पुरुषोत्तम माटोलिया कंचनपुर , बबली देवी, मीनाक्षी,सुमात्रा, आरती सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे एवं इसी के साथ 14 सितंबर को बामनवास गांव में आयोजित एक शाम गौ माता के नाम पोस्टर का विमोचन भी किया गया। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक शुभम शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में भजन गायक प्रकाश दास उपस्थित रहेंगे।