झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

महात्मा गांधी स्कूल चिराना में बनेंगे पच्चीस लाख की लागत से कक्षाकक्ष

झुंझुनू, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) चिराना,नवलगढ़ में तीन कक्षा कक्षों का निर्माण करवाया जाएगा। भामाशाह राकेश कुमार अग्रवाल व उनके परिवार के द्वारा विद्यालय विकास के लिए दस लाख रुपए का दान किया गया है। इस राशि से एसडीएमसी के प्रस्ताव के अनुसार मुख्यमंत्री जनसहभागिता विद्यालय विकास योजना में राशि जमा करवरकर पच्चीस लाख रुपए की लागत से तीन कक्षा कक्षों का निर्माण करवाया जाएगा। विद्यालय के अशोक कुमार अध्यापक ने शुक्रवार को एपीसी कमलेश तेतरवाल को दस लाख रुपए का चेक व एसडीएमसी का प्रस्ताव सुपुर्द किया। इस अवसर पर एपीसी राजबाला खीचड़,पीओ बबीता सिंह, रामचंद्र यादव, लेखा अधिकारी प्रभु दयाल दतुसलिया,कनिष्ठ अभियंता हरलाल सिंह,पीयूष कुमार भी उपस्थित रहे। तेतरवाल ने बताया कि इसके प्रस्ताव शीघ्र ही राज्य स्तर पर भिजवाकर स्वीकृति जारी करवाई जाएगी।

भामाशाह राकेश कुमार अग्रवाल व उनके परिवार को विद्यालय विकास में योगदान देने में चिराना सरपंच राजेंद्र सिंह शेखावत,उप सरपंच इकबाल, प्रधानाचार्य संगीता नेहरा की विशेष भूमिका रही है। अग्रवाल परिवार ने आश्वस्त किया है कि यह कार्य स्वीकृत होने के बाद विद्यालय विकास में आवश्यकता के अनुसार अग्रवाल परिवार के द्वारा भविष्य में भी सहयोग किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले में “हमारा विद्यालय श्रेष्ठ विद्यालय” अभियान चलाकर शिक्षा अधिकारियों व संस्था प्रधानों के समन्वय से मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के तहत सहयोग प्राप्त करते हुए विद्यालयों के विकास के लिए सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button