चूरू, जिला मुख्यालय के स्थानीय वार्ड 42 की अलीना खान का नेट-जेआरएफ में 91 वीं रैंक के साथ चयन होने पर पूर्व मंत्री हमीदा बेगम, एआईसीसी कॉर्डिनेटर तनवीर खान, प्रकाश नायक, अरबाज खान, चंगेज खान, नौशाद खान, डॉ अरमान खान, जीशान खान सहित परिजनों ने बधाई दी और मिठाई बांटकर खुशी मनाई।
गौरतलब है कि वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय असगर खान की पोती अलीना खान का सीएसआईआर यूजीसी की नेट-जेआरएफ परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही पूरे भारत मे 91वीं रैंक पर चयन हुआ है। अलीना खान ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता शमीम बानो, ताई झुंझुनू एडीज सरिता नोशाद को देते हुए कहा कि वह अपने चाचाजी लोहिया कॉलेज के प्रोफेसर डॉ जे बी खान को अपना प्रेरणास्रोत मानती है। उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर ही उनको यह सफलता प्राप्त हुई है। अलीना खान के पिता नासीर खान एडवोकेट ने बताया कि अलीना ने राजकीय लोहिया महाविद्यालय से स्नातक कर आगे की पढ़ाई राजस्थान विश्वविद्यालय से पूरी की है। अलीना का बचपन से ही कॉलेज प्रोफेसर बनने का सपना था।