झुंझुनूताजा खबरराजनीति

कांग्रेस ने बजट में नहीं दी आमजन को राहत- कमल कांत शर्मा

भाजपा जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने राजस्थान सरकार के द्वारा जारी बजट पर टिप्पणी

झुंझुनू, राज्य सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में जारी किए गए बजट में आमजन को राहत नहीं दी गई है । भाजपा जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने राजस्थान सरकार के द्वारा जारी बजट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने आमजन को राहत देने का कार्य नहीं किया है। एक ओर प्राकृतिक आपदा के चलते किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी है, लेकिन इस बजट में किसानों को किसी प्रकार की भी राहत नहीं दी गई। बीज व कृषि उपकरणों पर कर में छूट नहीं दी गई और ना ही अन्य करों में किसी प्रकार की सुविधा प्रदान की गई है। शर्मा ने कहा कि भारतवर्ष में पेट्रोल व डीजल की दरें राजस्थान में सर्वाधिक है उसमें वेट कम नहीं किया गया है। इसी क्रम में राजस्थान में बिजली की दर देश में सर्वाधिक है जिसके चलते आम आदमी पर गहरा भार पड़ रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत के द्वारा इस बजट में बिजली की दरों में किसी भी प्रकार की राहत प्रदान नहीं की गई है। बजट पिछली बार की तरह गोलमोल कर पेश किया गया है। यह पूरी तरह राजनीतिक बजट है जिसमें आगामी चुनाव को लेकर जनता को लॉलीपॉप देने का सीधा-सीधा प्रयास किया गया है।

Related Articles

Back to top button