जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे ने कहा
चूरू, जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे ने कहा है कि कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण, टिड्डी नियंत्रण एवं आमजन की समस्याओं का तत्परता से निस्तारण उनकी प्राथमिकता में रहेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा ताकि अंतिम छोर के व्यक्ति तक उनका लाभ पहुंच सके। डॉ गावंडे बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान एडीएम रामरतन सौंकरिया, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय सहित मीडियाकर्मी मौजूद थे। जिला कलक्टर ने बताया कि वर्तमान में जिले में कोविड-19 महामारी की स्थिति काफी नियंत्रण में है और केवल 17 एक्टिव केस हैं लेकिन कोविड-19 का खतरा अभी बरकरार है और आने वाले कुछ समय में भी इस वायरस का संक्रमण रहने की आशंका है। ऎसे में इसे नियंत्रित करने के समुचित प्रयास किए जाएंगे। कोशिश रहेगी कि चूरू मेडिकल कॉलेज में की जा रही जांच की संख्या बढाई जाए ताकि हम अधिक बेहतर ढंग से कोरोना पर नियंत्रण कर सकें और इस वायरस के कम्युनिटी संक्रमण को प्रभावी ढंग से रोक सकें। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में पुनः घर-घर सर्वे कराया जाएगा तथा किसी भी प्रकार के संदिग्ध लक्षण वाला व्यक्ति पाए जाने पर कोरोना जांच कराई जाएगी। प्रभावित श्रमिकों, प्रवासियों को राज्य सरकार के निर्देशानुसार पारदर्शिता से राशन वितरण सुनिश्चित किया जाएगा तथा राज कौशल पोर्टल पर पंजीयन के जरिए प्रभावितों को प्रशिक्षण व रोजगार देने की दिशा में प्राथमिकता से काम किया जाएगा। जिला कलक्टर ने कहा कि वर्तमान में टिड्डी के चल रहे प्रकोप एवं निकट भविष्य में अधिक टिड्डी दल आने की आशंका के मध्येनजर जिला प्रशासन एवं राजस्व मशीनरी, टिड्डी नियंत्रण विभाग, कृषि विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के समन्वय से संपूर्ण क्षमता के साथ टिड्डी नियंत्रण के प्रयास किए जाएंगे। संभावित मानसून को देखते हुए समस्त व्यवस्थाएं सुचारू की जाएंगी तथा सभी संबंधित विभागों में समन्वय एवं मॉनीटरिंग करते हुए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अतिवृष्टि की स्थिति उत्पन्न होने पर भी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। जिला कलक्टर ने कहा कि आमजन के कल्याण से जुड़ी सरकार के विभिन्न विभागों की योजनाओं का समुचित ढंग से पारदर्शिता के साथ क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा तथा प्रत्येक व्यक्ति की समस्या के उचित समाधान किया जाएगा। सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे तथा कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे, यह प्रयास किया जाएगा। चूरू जिले में पूर्व में चल रही योजनाओं, नवाचारों को गति प्रदान की जाएगी एवं आगे बढ़ाया जाएगा। जिला कलक्टर ने कहा कि चाहे कोविड-19 हो या टिड्डी नियंत्रण, दोनों ही समस्याओं में जन-जागरुकता का बहुत महत्त्व है, इसलिए पत्रकारगण पूर्व की तरह सहयोग करते हुए लोगों को जागरुक करने, सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में प्रशासन की मदद करें ताकि बेहतर ढंग से समस्याओं पर नियंत्रण पाया जा सके एवं प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित हो।