मुख्यमंत्री व राजस्व मंत्री के नाम भेजा ज्ञापन
पिलानी, आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में काटली नदी बचाओ अभियान के तहत शिक्षा नगरी पिलानी से अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पूनिया के नेतृत्व में राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत व राजस्व मंत्री माननीय हरीश चौधरी को ज्ञापन भेजकर शेखावाटी क्षेत्र में गिरते भू-जल स्तर और पर्यावरण को बचाने के लिए शेखावाटी की एक मात्र काटली नदी से अतिक्रमण हटवाने, अवैध खनन रोकने व काटली नदी के मार्ग को पुन: चालू करवाकर काटली नदी को बचाने की मांग उठाई गई है। वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र सिंह सिहाग ने बताया कि झुंझुनू जिले सहित पूरे शेखावाटी क्षेत्र में भू-जल स्तर तेजी से गिरता जा रहा है। शेखावाटी क्षेत्र की लाइफ लाइन काटली नदी में कई वर्षों से अवैध खनन और नदी के बहाव क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हो रहा है, जिसकी वजह से नदी का मार्ग अवरुद्ध हो गया है। काटली नदी के नहीं आने से शेखावाटी क्षेत्र में पानी की बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। शेखावाटी अंचल में सदियों से जनजीवन को आबाद रखने वाली एकमात्र काटली नदी के नहीं आने से भू-जल स्तर नीचे चला गया है व जलस्रोत सूख गये हैं। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने बताया कि सीकर व झुंझुनूं जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजकर काटली नदी के बहाव क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने व अवैध खनन को रोकने का अनुरोध किया जा चुका है लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अतिक्रमियों और अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कोई प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होने से उनके हौसले बुलंद हैं। अवैध खनन, अतिक्रमण और बहाव क्षेत्र में हुए अवैध निर्माण ने नदी को मृतहाल में पहुंचा दिया है। नदी के सूखने से गांव कस्बों में जलस्तर नीचे चला गया है। जलस्रोत सूखने से पानी की विकट समस्या खड़ी हो गई है। लोग पेयजल के लिए भटकने को मजबूर हैं। शेखावाटी क्षेत्र के भविष्य के लिए नदी का बहाव बहुत जरूरी है। नदी के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले अतिकर्मियों और अवैध खनन करने वाले खनन माफियाओं के खिलाफ सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है। जब तक काटली नदी का मार्ग दुरुस्त नहीं किया जायेगा, आंदोलन जारी रहेगा। ज्ञापन देने वालों में अभिभाषक संघ पिलानी के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पुनियां, महेंद्र सिंह सिहाग, एडवोकेट अमित चौधरी, एड. संदीप महरिया, एड. उम्मेद सिंह, एड. अरविंद, आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी, रामावतार, रवि कुमार, राजेंद्र, सुनील कुमार आदि अन्य लोग शामिल रहे।