एबीवीपी की बैठक में
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् की स्थानीय इकाई की बैठक स्थानीय दुर्गाप्रसाद धानुका आदर्श विधा मन्दिर में सम्पन्न हुई । बैठक को सम्बोधित करते हुए परिषद् के जिला सहसंयोजक अमित उपाध्याय ने बताया कि रीट भर्ती परीक्षा में राज्य सरकार की मिलीभगत से पेपर लीक हुए है । राज्य के लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ सरकारी तंत्र ने धोखाधड़ी की है ।जो कि बेहद ही निंदनीय एवम अफ़सोसजनक है ।एक और राज्य सरकार ने युवा बेरोजगारों को पहले बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर छला है वहीँ दूसरी और भर्ती परीक्षा में नक़ल करवाने के नये-नये आविष्कार करवाने के साथ ही राज्य की सबसे बड़ी महत्वपूर्ण रीट परीक्षा के पेपर लीक करवाकर युवा साथियों के अधिकारों के साथ कुठाराघात किया है ।इस दौरान आगामी दिनों में राज्य के बेरोजगार युवाओं के साथ जो अन्याय राज्य सरकार ने किया है उसको लेकर आंदोलनात्मक कार्यक्रमों की योजना भी बैठक में तैयार की गई । इस अवसर पर जालान महाविधालय की कॉलेज इकाई का गठन भी किया गया । जिसमे महाविधालय इकाई छात्रा प्रमुख मोनिका शर्मा,सहछात्रा प्रमुख गुंजन इन्दौरिया,ख़ुशी शर्मा,महाविधालय इकाई अध्यक्ष देवेन्द्र जांगिड,उपाध्यक्ष कमल गुर्जर,कोषाध्यक्ष जीतेन्द्र जालान,वाणिज्य संकाय प्रमुख सन्दीप शर्मा,एसफडी प्रमुख अमित,एसफडी संयोजक भंवरलाल,सहसंयोजक जीतेन्द्र महर्षि,महाविधालय इकाई सदस्य गोलू शर्मा आदि को बनाया गया है । इस अवसर पर परिषद् नगरमंत्री विशाल स्वामी,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किशन स्वामी,गंगासिंह राठोड़,भरत शर्मा,प्रवीण हर्षवाल,अमित पारीक,पूनमचंद किलका,आशीष प्रजापत,रोहित प्रजापत,प्रेमचंद,भंवरलाल,हेमंत भार्गव,शिवम् दाधीच,सुनील कुमार मेघवाल,अभिषेक शर्मा,कैलाश रणवा,तेजपाल रणवा,कौशल्या उपाध्याय,राधा उपाध्याय,अमित स्वामी,पुनीत चौधरी,अजय कछावा सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे |