अपराधचुरूताजा खबर

विरोध जताते हुए युवक चढ़ा टॉवर पर, मैणासर में बरसाती पाइप लाइन बनी जी का जंजाल

मैणासर से युवक आया चार लोगों के साथ रतनगढ़

घटना के बाद मौके पर लगी सैकड़ों लोगों की भीड़

प्रजापत समाज के लोगों ने रास्ता रोककर जताया विरोध

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] तहसील के गांव मैणासर में बारिश के दिनों में एकत्रित होने वाले पानी की निकासी के लिए डाली जा रही जमीदौज पाइप लाइन प्रशासन के लिए जी का जंजाल बनी हुई है। प्रशासनिक अधिकारियों के बीच उक्त कार्य की फाईल पिछले दो वर्षों से चक्कर काट रही है। लेकिन यह कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है। बुधवार को जैसे हाईकोर्ट की पालना में उक्त कार्य शुरू करवाया गया, वैसे ही मैणासर का एक युवक बबलू ने विरोध जताते हुए रतनगढ़ में अशोक स्तंभ के पास स्थित एक टॉवर पर चढ़ गया तथा कार्य रूकवाने की मांग करने लगा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा उसे समझाइश की, लेकिन देर शाम तक युवक टॉवर पर ही चढ़ा रहा। टॉवर पर चढ़े युवक से मोबाइल पर वार्ता कर उसकी मांग को सुना तथा उसकी मांगे मानते हुए मैणासर में चल रहा कार्य रोक दिया गया, लेकिन उसके बाद भी युवक टॉवर से नीचे नहीं उतरा। उल्लेखनीय रहे कि हाईकोर्ट की पालना में तहसीलदार सुपरविजन में पुलिस जाप्ते के साथ मैणासर में जमीदौज पाइप लाइन डालने का कार्य बुधवार को शुरू हुआ। पाइप लाइन डाली जाने वाले स्थान के दौरान आने वाले झौंपड़ों व अन्य निर्माण को वहां से हटाया और इसी दौरान विरोध शुरू हो गया तथा आक्रोशित लोगों में से एक महिला को पुलिस अपने साथ ले आई। हालांकि कागजों में महिला की किसी भी प्रकार की गिरफ्तारी अभी तक दर्ज नहीं की गई है। वहीं बबलू नामक युवक रतनगढ़ आकर अशोक स्तंभ के पास स्थित मोबाइल टॉवर चढ़कर अपना विरोध जताने लगा। पुलिस ने मोबाइल टॉवर के पास स्थित स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटैज को खंगाला, तो स्थिति स्पष्ट हुई कि मोबाइल टॉवर पर चढ़ने वाले युवक के साथ तीन लोग और थे। दोपहर 1.51 मिनट पर उक्त युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया तथा इसके साथ आए तीन लोग वहां से चले गए। मैणासर में चल रहे कार्य को रूकवाने तथा टॉवर पर चढ़े युवक के साथ न्याय करने की मांग को लेकर अशोक स्तंभ व रिणवां अतिथि भवन के पास सड़क को जाम कर दिया, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा समझाइश की। पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां, कांग्रेस नेता राजेंद्र बबेरवाल, नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता लालचंद प्रजापत, हेतराम भोभरिया, संतोष बबेरवाल, भीमराज भोभरिया, विष्णुदत्त लुहानीवाल, एडवोकेट राजेंद्र मारोठिया, अश्वनी माली, सुनील भोभरिया, सुनील मारोठिया, सुनील बबेरवाल, ब्रह्मानंद पैंसिया सहित समाज के सैकड़ों लोग मोबाइल टॉवर के पास एकत्रित हो गए।

Related Articles

Back to top button