चिकित्साताजा खबरसीकर

टीबड़ा हॉस्पिटल सीकर में डायलिसिस सेंटर शुरू

सीकर, बसंत विहार स्थित टीबड़ा हॉस्पिटल में आधुनिक मशीनों युक्त डायलिसिस सेंटर की सेवा शुरू हो गई है। टीबड़ा हॉस्पिटल में आधुनिक मशीन युक्त डायलिसिस यूनिट के शुभारंभ से क्षेत्र के किडनी में मरीजों के लिए यह सेवा काफी उपयोगी साबित होगी डायलिसिस सेंटर में आयुष्मान योजना, RGHS, ECHS लाभार्थियों के अलावा प्राइवेट स्वास्थ्य कार्ड धारकों के लिए निशुल्क इलाज का लाभ मिल सकेगा। टीबड़ा हॉस्पिटल में यह सुविधा 24 घंटे नियमित उपलब्ध रहेगी डायलिसिस सेंटर में डॉ विपिन महला की देखरेख में प्रशिक्षित व अनुभवी टेकनिशियन द्वारा सेवा दी जाएगी।

सेंटर का उद्घाटन स्थानीय विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पारीक के कर कमलो से हुआ। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष कमल सिखवाल, राजकुमार जोशी, चेयरमैन जीवन खान, नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद अशोक चौधरी , बाबू सिंह बाजोर के अलावा सीकर के सभी गणमान्य व्यक्ति व चिकित्सक उपस्थित थे। इनमें डॉ देवेंद्र दाधीच , डॉ दर्शन भार्गव , डॉ एन एम गोपाल ,डॉ पंकज शर्मा ,डॉ महेंद्र महला , डॉ पेमा राम खीचड़ , डॉ अरविंद रणवा, डॉ अरविंद महरिया, डॉ विपिन महला, डॉ बालकृष्ण काबरा , डॉ चरण सिंह जाखड़, डॉ ओमप्रकाश चौधरी ,डॉ नंदकिशोर टीबड़ा, डॉ प्रतिभा अग्रवाल, डॉ नीति अग्रवाल इत्यादि चिकित्सक व डायलिसिस टेक्निशियन रामकरण यादव, कालूराम यादव, राहुल योगी, विकास यादव, अंकित सैनी , राजकुमार सैनी उपस्थित रहे।
संस्थापक डॉ० रमाकांत टीबड़ा ने पधारे हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का अभिनंदन किया और सभी से इन सुविधाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।

टीबड़ा हॉस्पिटल में ही MRI, सीट स्कैन, DEXA जांच, डिजिटल X-RAY, सोनोग्राफी, लैब से सभी जांच की सुविधा उपलब्ध है –

जिले के सबसे एडवांस ऑर्थोपेडिक व मल्टीस्पेशलिटी टीबड़ा हॉस्पिटल में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना (MAA-योजना/चिरंजीवी/जन आधार योजना) के लाभार्थियों के लिए घुटना रिप्लेसमेंट व कुल्हा रिप्लेसमेंट, इमरजेंसी में भी रीढ़ के फ्रैक्चर, दूरबीन से घुटने की नस के ऑपेरशन, कंधे की नस का फटना, हाथ पैर के सभी फ्रैक्चर, जोड़ों के कैंसर का इलाज़, इलिजरोव द्वारा हड्डी जोड़ना, स्त्री रोगों व नाक-कान-गला रोगों का निःशुल्क इलाज़ उपलब्ध है।

ज्ञात हो कि टीबड़ा हॉस्पिटल NABH से सभी उपलब्ध सुविधाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण ईलाज़ व मरीज की देखभाल के लिए उच्चतम मानकों पर प्रमाणित है।
टीबड़ा हॉस्पिटल पहले से ही RGHS योजना से राज्य कर्मचारी, रिटायर्ड कर्मचारी, विद्युत विभाग कर्मचारी व उनके आश्रित व्यक्तियों तथा पुरानी राज-मेडिक्लेम पालिसी लाभार्थियों के निःशुल्क इलाज के लिए राज्य सरकार से अधिकृत है। टीबड़ा हॉस्पिटल राज्य कर्मचारियों (RGHS) के अस्थि रोग जैसे जोड़ रिप्लेसमेंट, फ्रैक्चर, रीढ़ व जोड़ के ऑपरेशन, नेत्र रोग, नाक कान व गला रोग, स्त्री व प्रसूति रोग, बच्चेदानी के ऑपरेशन, पेट व पथरी, प्रोस्टेट के ऑपरेशन, फिजिशियन द्वारा भर्ती में कैशलेस इलाज़ के लिए इस योजना से सम्बद्ध है। इसके अलावा टीबड़ा हॉस्पिटल में रिटायर्ड फौजी भाइयों (ECHS), सरस डेरी, राजस्थान रोडवेज व सभी प्राइवेट स्वास्थ्य बीमा योजनाओ के कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button