झुंझुनूताजा खबर

न्यू राजस्थान में मुस्कान व बिट्टूराज बनी मिस फ्रेशर

झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष व स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध की नवांगतुक छात्राओं के लिए “राइजिंग स्टार“ थीम पर आधारित फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर, गणेश वंदना के साथ किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि महाविद्यालय पूर्व छात्रा व द्वितीय श्रेणी शिक्षिका अमिषा रही तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने की। विशिष्ट अतिथि प्रमोद जानू पार्षद नगर परिषद झुन्झुनूं थेे। इस अवसर पर ढूकिया ने कहा कि प्रतिवर्ष नवागंतुक छात्राओं का अभिवादन कर उन्हें महाविद्यालय के माहौल से परिचित करवाया जाता है, साथ ही उन्होंने छात्राओं को अपने भविष्य के लक्ष्य के प्रति समर्पित रहते हुए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरणा दी। मुख्य अतिथि ने छात्राओं से अपने करियर तक पहुंचाने की यात्रा सांझा की तथा उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के ऐसे आयोजनों से हम में आत्मविश्वास व नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। संस्था संरक्षिका विनोद ढूकिया ने छात्राओं को शिक्षा-पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी आगे आकर अपना व महाविद्यालय का नाम रोशन करना चाहिए। कैटवॉक, गेम्स राउंड, विचार-अभिव्यक्ति व गुब्बारे फुलाने आदि चरणों को पार करते हुए स्नातक स्तर पर छात्र मुस्कान ने मिस फ्रेशर का खिताब जीता। पूर्व मिस फ्रेशर निशा ने मुस्कान को ताज पहनाकर स्वागत किया तथा कीर्ति ने मिस ब्यूटी एवं रक्षिता ने मिस पर्सनल्टी का खिताब जीता। स्नातोकत्तर स्तर पर छात्रा बिट्टूराज ने मिस फ्रेशर का खिताब जीता। पूर्व मिस फ्रेशर प्रियंका ने बिट्टूराज को ताज पहनाकर स्वागत किया तथा किरण ने मिस ब्यूटी व अनिशा ने मिस पर्सनल्टी का खिताब जीता। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सुमन जानू ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का संचालन आईना, सानिया व मेघा ने किया। इस अवसर पर उप प्राचार्या पिंकेश सहित समस्त स्टाफ सदस्य व छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button