ताजा खबरसीकर

सीकर जिले के 2 लाख 32 हजार 411 किसानों के खाते में 23 करोड़ 24 लाख 11 हजार रुपए सीधे ट्रांसफर

सीकर, प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने रविवार को राजस्थान के किसानों के लिए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारम्भ किया। टोंक के कृषि उपज मण्डी प्रांगण में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें प्रदेश के 65 लाख से अधिक किसानों को योजना के तहत प्रथम किश्त के रूप में 650 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का सीधा उनके बैंक खातों में हस्तान्तरण किया। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश की विषम भौगोलिक परिस्थितियों एवं किसानों की कृषि संबंधी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किसानों को प्रतिवर्ष 2000 रुपये की अतिरिक्त राशि देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के 65 लाख से अधिक पात्र लाभार्थी किसाj नों को इसका फायदा मिलेगा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के 65 लाख से अधिक किसानों को प्रथम किश्त के रूप में एक हजार रूपये सीधे उनके खाते में ट्रांसफर किए गए। दूसरी व तीसरी किश्त के रूप में 500-500 रुपये उनके खातों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किश्त के साथ हस्तान्तरित किये जायेंगे।
जिला, पंचायत समिति व ग्राम पंचायत स्तर पर वर्चुअली कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तर और ग्राम सेवा सहकारी समितियों के स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाग लेने वाले विभिन्न जिलों के चयनित किसानों से मुख्यमंत्री ने संवाद भी किया।

21 सोसायटियों पर मिलेगी कस्टम हायरिंग सेंटर की सुविधा
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा राज्य स्तरीय समारोह में 21 कस्टम हायरिंग सेंटर्स की सौगात दी गई। कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने के लिये प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति को 7 लाख रुपये का अनुदान दिया गया। गौरतलब है कि प्रदेश में किसानों को ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से किराये पर उच्च तकनीक से युक्त कृषि उपकरण उपलब्ध कराने के लिये कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना की जा रही है।

51 महिला बहुउद्देशीय ग्राम सेवा सहकारी समितियों को 3.3 लाख रुपये की हिस्सा राशि
मुख्यमंत्री शर्मा द्वारा कार्यक्रम में प्रदेश में 51 महिला ग्राम सेवा सहकारी समितियों को 3.3 लाख रुपये की हिस्सा राशि का हस्तान्तरण किया गया। महिला सहकारी समितियों का संचालन एवं प्रबंधन महिलाओं द्वारा ही किया जायेगा। इन समितियों के गठन से महिलाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास होगा तथा अपने विकास और कल्याण के लिये स्वयं निर्णय कर सकेंगी।

प्रदेश में एक साथ किसानों को मिला 350 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त फसली ऋण

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा रविवार को रिकार्ड 350 करोड रुपये का ऋण वितरण किया गया। प्रदेश में किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार तेजी से ऋण वितरण किया जा रहा है। अब तक 25 लाख से अधिक किसानों को 10 हजार करोड रुपये का ऋण दिया जा चुका है। प्रदेश सरकार ने किसानों को अधिक अल्पकालीन ब्याज मुक्त फसली ऋण उपलब्ध कराने के लिये 1000 करोड रुपये की वृद्धि कर 23 हजार करोड रुपये का ऋण वितरण का लक्ष्य रखा है।

सीकर संभाग स्तरीय कार्यक्रम में पूर्व सांसद सीकर सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व विधायक सीकर रतन लाल जलधारी, उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, बाबूसिंह बाजौर, जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल, उप रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग महेन्द्र पाल सिंह, जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा, संयुक्त निदेशक कृषि रामनिवास पालिवाल, उपनिदेशक उद्यान हरदेव सिंह बाजिया सहित प्रबुद्ध व्यक्ति, संबंधित अधिकारी एवं लाभार्थी किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button