गौशालाओं के संचालकों,गौ सेवक, धर्म गुरूओं से जिले में पौधारोपण के लिए सहयोग करने की अपील की
सीकर, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के विजन हरित राजस्थान को साकार करने के उद्देश्य से हरित सीकर एक जन अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिला कलेक्टर कमर चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में गौशालाओं के संचालकों,गौ सेवक, धर्म गुरूओं की कार्यशाला एवं जिला गौपालन समिति की बैठक आयोजित की । उन्होंने राज्य सरकार के निर्देशानुसार ‘एक व्यक्ति, एक वृक्ष अभियान’ को जिले में सफल बनाने के लिए गौशालाओं के संचालकों,गौ सेवक, धर्म गुरूओं के प्रतिनिधियों से अपेक्षित सहयोग करने की अपील की। बैठक में अनुदान के संबंध में भी चर्चा की गई तथा भुगतान से जुड़े निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने कहा कि धर्मगुरूओं, सीकर की गौशालाओं में सेवा का भाव देखने को मिला है। मुख्यमंत्री ने पौधारोपण अभियान शुरू किया है जिसके तहत प्रदेश में 7 करोड पेड लगाने का लक्ष्य है और जिले में 23 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने कहा कि गांव के लोग जागरूक है। उन्होंने गांव के लोगों को जोडकर गौशाला स्थापित कर दी है, गौशालाओं में फलदार व छायादार पेड लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि गौशालओं का एक भाग में आगे पेड लगाए तथा एक भाग में नंदी शाला के लिए छोडे।
जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रत्येक विभाग को पेड़ लगाने का लक्ष्य आवंटित किया है। आप सभी से अपेक्षा है कि पौधा रोपण का संदेश आमजन तक पहुंचाएं, चारागाह में पिंच करके पेड लगए, आपको कोई नहीं रोकेगा तथा गौशालाओं से अतिक्रमण हटाए जाएंगे।
उन्होंने युवाओं से पौधारोपण अभियान से जोड़ने का आव्हान किया। उन्होंने बताया कि पेड़ लगाने के लिए चारागाहों में बोरिंग लगाएं गए है उनकों कोई नहीं हटाएंगा में आपकों आश्वासन देता हॅू। उन्होंने कहा कि राजस्थानवीरों की धरती है। हम सब मिलकर सीकर में पानी बचाने , पेड लगाने का कार्य करें, पेड को लगाना जिन्दा रखना जरूरी है।
जिला परिषद के सीईओ नरेन्द्र सिंह पुरोहित ने बताया कि जहां 200 पौधे लगाए जाएंगे, नरेगा की और से ट्री गार्ड लगाने के साथ ही सुरक्षा के लिए नेरगा कार्मिकों को नियुक्त किया जाएगा।
संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. दीपक अग्रवाल ने बताया कि जिले में कुल 264 गौशालाएं है एवं पात्र गौशालाएं 163 है। उन्होंने बताया कि 24 करोड़ का अनुदान 5 महीने के लिए स्वीकृत कर दिया गया है। और 80 गौशाला का अनुदान प्रक्रियाधीन है। उन्होंने गौशालाओं में प्रत्येक गौशालाओं में 50 से अधिक छायादार वृक्ष लगाने के लिए निर्देशित किया गया।
रामचन्द्र नेहरा ने बताया कि गौशालाओं की पूरी टीम साथ हैं पोधा रोपण का लक्ष्य पूरा कर लेंगे। तार बंदी योजना में शिथिलता देंवे।
कार्यशाला में जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा, दिनेश खींचड़ गोपालन शाखा प्रभारी, भवानी पारीक निजी सहायक , अधीशाषी अभियन्ता नरेगा रमजान अली सहित धर्म गुरू, गौशालाओं के संचालक,गौ सेवक उपस्थित रहें।