नीमकाथाना, राज्य सरकार निर्देश पर नीमकाथाना के विभिन्न तहसील एवं भूमि पंजीयक क्षेत्रों में भूमि की डीएलसी दरों का पुनरीक्षण कर इन दरों को संशोधित करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए जिला कलक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय दर निर्धारण समिति (डीएलसी) की बैठक का आयोजन किया गया।
समिति ने सभी पंजीयक क्षेत्रों के लिए डीएलसी दरों के प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की. बैठक में जिले की कई तहसीलों में भूमि दरों में वृद्धि की अनुशंसा की गई. स्वीकृत प्रस्तावों के अनुसार, पंजीयक नीमकाथाना में डीएलसी दरों में 10 से 15 प्रतिशत, उपपंजीयक श्रीमाधोपुर और अजीतगढ़ में 15 से 20 प्रतिशत, उदयपुरवाटी में 15 से 20 प्रतिशत, खेतड़ी में 5 से 25 प्रतिशत तथा पाटन में 10 से 25 प्रतिशत डीएलसी दरों में वृद्धि के प्रस्ताव रखा गया। बैठक में उपस्थित समिति सदस्यों ने इन प्रस्तावों पर कोई भी आक्षेप या आपत्ति नहीं की. इस प्रकार सर्व सहमति से समिति द्वारा अनुशंसा कर डीएलसी दरों में संशोधन के प्रस्ताव राज्य सरकार को अनुमोदन हेतु प्रेषित किए गए। समिति की बैठक में विधायक भगवानाराम सैनी, पंचायत समिति प्रधान शंकर लाल एवं सुवालाल के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।