जिला सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक
नीमकाथाना, सड़क दुर्घटनाओं के कारणों और इसे रोकने के उपायों के संबंध में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन जिला कलक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि उन्होंने जिले में सड़क दुर्घटनाओं के संभावित क्षेत्रों व ब्लैक स्पॉट, घुमावदार सड़क तथा ब्लैक स्पॉट पर 100 मीटर पूर्व से साइनेज लगाने के निर्देश दिए। सार्वजनिक निर्माण के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सम्भावित दुर्घटना प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर सांकेतिक बोर्ड एवं निर्धारित गति सीमा को नियन्त्रण करने के लिए गति अवरोधक लगाना सुनिश्चित करें एवं दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों में दुर्घटना को रोकने के लिए विशेष ध्यान दिया जाना सुनिश्चित करें। परिवहन हेतु आवश्यक उपाय अपनाने यथा राजमार्ग पर दुर्घटना संभावित क्षेत्र में ब्लैक स्पॉट पर बोर्ड लगवाने, गति सीमा के बार्ड लगवाने सहित दिशा निर्देश दिये।
सडक पर ओवर स्पीड लिमिट के बोर्ड लगाने अभियान के तहत सभी कॉमर्शियल वाहनों के स्पीड गवर्नर की जाँच करे ओवर स्पीड पाई जाने पर उनके चालान काटने, जिन गाडियों से रोडी उछलकर रोड पर गिरती है उनके चालान काटने, चला में चौराहे हो रहे अतिक्रमण को ग्राम पंचायत की मदद से हटवाने , गुहाल नदी के उपर बने पुल के दोनो ओर रेलिंग लगवाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जीवन रक्षा योजना के तहत सडक दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को चिकित्सालय तक पहुंचाने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहन राशी एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाता है कि जानकारी सभी लोगों को नहीं है इसके बारे में लोगों को जागरूक किया जाए। स्वास्थ्य विभाग यातायात एवं पुलिस विभाग के सहयोग से नाकों पर केम्प आयोजिनत कर ड्राइवरों की आँखों की जाँच करे। जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक ने बताया कि आइरेड साफ्टवेयर के माध्यम से दुर्घटनाओं का डाटा फीड करने व दुर्घटनाओं का एनालाइसिस करने का कार्य नियमित किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में यातायात सांकेतिक चिन्ह एवं नियमों के बारे में छात्रा-छात्राओं को जानकारी प्रदान करते हुए यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी जाये। सभी शिक्षण संस्थाओं में यातायात सांकेतिक चिन्ह एवं नियमों के बोर्ड लगाने व शिक्षण संस्थानों में सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन करते हुए छात्रों को जागरूक करने के निर्देश दिए।
अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण ने बताया कि जिले में कुल 62 ब्लैक स्पॉट है उनमें से 49 पर ट्रेफिक साईन बोर्ड लगवा दिए गये है। शेष पर बोर्ड लगवाने का कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जावेगा। सड़कों के किनारे कुछ लोग बिल्डिंग मटेरियल डालकर बेचते हैं उनको हटवाने बाबत नोटिस दिया जाए तथा नहीं मानने पर उनके चालान काटे जाएं उपनिदेशक पशुपालन विभाग एवं परिवहन विभाग को गोशालाओं के पशुओं के सींगों पर रिफ्लेक्टिव पेंट/गले में रिफ्लेक्टिव टेप बैण्ड लगाने एवं ग्राम पंचायतों को आवारा पशुओं के सींगों पर रिफ्लेक्टिव पेंट आदि लगाने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक, अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल कुमार, जिला परिषद के अतिरिक्त सीईओ मुरारी लाल शर्मा, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग जेपी यादव, जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी, सीएमएचओ विनय गहलोत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।