झुंझुनूं, जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने गुरूवार को जिले के हंसासरी, धनुरी, मलसीसर के जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा किया। हंसासरी में जल भराव की समस्या के लिए उन्होंने अतिरिक्त मड पंप लगाकर पानी की जल्द निकासी के निर्देश दिए। वहीं जिला कलक्टर ने मलसीसर के वार्ड संख्या 19 व 20 में में जल भराव की समस्या का स्थाई समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान मलसीसर उपखंड अधिकारी चंद्र प्रकाश सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद जिला कलक्टर ने झुंझुनू शहर में भी बारिश के बाद स्थिति का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने शहर की अफसाना जोहड़, चरू रोड़, रोड नंबर 1 रोड नंबर 3 सहित विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान झुंझुनू उपखण्ड अधिकारी सुमन सोनल, नगर परिषद आयुक्त अनिता खीचड़ भी उपस्थित रही।