खेल स्टेडियम चन्दवा में
झुंझुनू, खेल स्टेडियम चन्दवा में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार विशेष अभियान के अन्तर्गत पौधारोपण कार्यक्रम प्रदेशभर में आयोजन किया जाना है, जिसमें आज दूसरे चरण का शुभारम्भ भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने गांव चन्दवा में पौधे लगाकर किया गया एवं ढूकिया ने बताया कि मनुष्य का अस्तित्व प्रकृति से जुड़ा है और पर्यावरण सन्तुलन के लिए प्रकृति से छेड़छाड़ न करे, प्रकृति से हुई छेड़छाड़ के कारण ही पर्यावरण संतुलन बिगड़ा है। पर्यावरण संतुलन बिगड़ने से ऑक्सीजन की कमी हुई है। इसलिए तो कहा जा रहा है – ‘‘साँसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाए हम’’ और उन्होनें कहा कि भाजपा प्रदेश नेतृत्व का प्रयास है कि राजस्थान के हर गांव एवं ढाणी में वृक्षारोपण किया जावे और लगाए गए पेड़ों का सरंक्षण कर पूरे राजस्थान में प्रकृति को बचाने का संदेश दें। इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता महेन्द्र गढ़वाल, बूथ अध्यक्ष प्रवेश कुमार सिहाग, मण्डल अध्यक्ष देशराज राहड़, नवदीप ढ़करवाल, गंगाधर, हंसराज चौधरी, ताराचन्द चौधरी, रणजीत बैरवा, विक्रम सिंह महरिया, सांवतराम महरिया आदि कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।