चार स्थानों पर विधिवत पंडाल लगाकर किया जाने लगा है दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन
इस्लामपुर, कस्बे में प्रतिवर्ष दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर लोगो में उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। बता दे कि कस्बे में पावर धाम बालाजी मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम से शुरू हुआ जो निरंतर जारी है वही उसके साथ ही कस्बे की डेरिया की ढाणी में नवरात्र के दौरान दुर्गा पूजा महोत्सव मनाया जाने लगा। गत वर्ष से ग्रामीण बैंक के पास क्षेत्र में दुर्गा पूजा महोत्सव मनाया जाने लगा। वही इस बार से कस्बे के वार्ड न 4 सांखला कॉलोनी में भी दुर्गा पूजा महोत्सव का आगाज कर दिया गया है। जिसके चलते अब कस्बे चार स्थानों पर पंडाल लगाकर शक्ति पर्व की धूम देखने को मिल रही है। आज विधिवत कलश यात्रा निकाल कर माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापना की गई। इस बार नवरात्रि पर्व की धूम पूरे दस दिन चलने वाली है। जिसके चलते क़स्बा मानों दुर्गामय हो चूका है और हर तरफ माँ शेरावाली के भजन कीर्तन ही सुनाई पड़ रहे है। वही जिस प्रकार से तकनीकी का दौर आया है लोग और परिवार स्वयं तक सीमित हो गए हैं। ऐसे में यह आयोजन सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करते हैं और नई पीढ़ी के लिए इंटरनेट और मोबाइल संस्कृति से दूर एक भक्ति में संस्कारवान माहौल भी प्रदान करते हैं।
वार्ड न 4 सांखला कॉलोनी में भी दुर्गा पूजा महोत्सव का आगाज