बगड़, स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत ज्योति विद्या पीठ सिनीयर सैकेंडरी स्कूल बगड़ में प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी की अध्यक्षता में आज उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिकर विभाग संगठन मंत्री ब्रह्मदत्त मीणा एवं विशिष्ट अतिथि स्वदेशी जागरण मंच झुंझुनूं जिला संयोजक शुभकरण कुमावत रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ प्रारंभ हुआ तत्पश्चात् विभाग संगठन मंत्री ब्रह्मदत्त मीणा द्वारा छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ और रोज़गार एवं स्वरोज़गार के अवसरों को तलाशने के साथ साथ अपने क्षेत्र में नवाचार करने का प्रयास करते रहने हेतु प्रेरित किया। इसके पश्चात विशिष्ट अतिथि शुभकरण कुमावत ने कहा कि कोई भी कार्य छोटा नहीं होता एवं छोटे पूंजी से भी रोज़गार उत्पन्न कैसे किया जाए एवं झुंझुनूं ज़िले के ऐसे उद्यमियों के बारे में जानकारी दी गई जिन्होंने बहुत ही छोटी सी पूंजी से शुरू करते हुए आज हज़ार लोगों को रोज़गार प्रदान कर रहे हैं। साथ ही श्री ब्रह्मदत्त जी ने छात्रों को रोज़गार दाता बनने हेतु मार्गदर्शित किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं विधालय प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ अपनी क्षमता एवं ज़रूरतों के अनुसार स्वरोजगार पर ध्यान केंद्रित करना के लिए एवं समाज के लिए कुछ ऐसा करने के लिए प्रेरित किया गया जैसे वह अपने क्षेत्र का पलायन रोक सकें एवं अन्य लोगों को रोज़गार प्रदान कर सकें।
शिक्षाविद एवं विधालय समन्वयक बद्री विशाल जांगिड़ ने छात्र-छात्राओं को नदियों से सीखने एवं पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया जैसे नदिया अपने मार्ग में आने वाले सभी परेशानियों को झेलते हुए समुद्र में मिलती हैं ,उसी प्रकार छात्र छात्राओं को अपने लक्ष्य से नहीं भटकते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। इस कार्यक्रम के दौरान आनंद भट्ट, कल्पना शर्मा, विरेन्द्र कुमार, विक्रम सैनी, सरिता राजपुरोहित इत्यादि अध्यापको की उपस्थित रही।