चूरू, ग्राम पंचायत घांघू के शहीद राजेश कुमार फगेड़िया उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12 का कला वर्ग परीक्षा परिणाम बेहतरीन रहा है। अच्छे परिणाम पर सरपंच विमला देवी, पूर्व सरपंच नाथी देवी, ग्राम सहकारी सेवा समिति पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी, समाजसेवी महावीर नेहरा, बीरबल नोखवाल, सुखलाल सिहाग, हरफूल सिंह राहड़ सहित ग्रामीणों ने प्रसन्नता जताई है। प्रधानाचार्य प्रताप सिंह कुमावत ने बताया कि विद्यालय की पलक सैनी ने 94.60 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया है। इसी क्रम में चंदा कंवर ने 92.60 और निशा खान ने 89.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम 97.22 प्रतिशत रहा है। विद्यालय में कला वर्ग 12 वीं कक्षा में अध्ययनरत 72 विद्यार्थियों में से 42 प्रथम श्रेणी, 22 द्वितीय श्रेणी तथा 6 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। श्रेष्ठ अंक हासिल करने वाली छात्रा पलक सैनी के पिता पवन सैनी पंचायत समिति में कनिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत हैं। पलक सैनी ने बताया कि उनका लक्ष्य भारतीय प्रशासनिक सेवा है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। पलक ने कहा कि नियमित अध्ययन और कठिन परिश्रम के द्वारा किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इसी के साथ 92.60 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहने वाली छात्रा चंदा कंवर ने बताया कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उसने नियमित रूप से 6 से 8 घंटे तक पढ़ाई की और वह भी प्रशासनिक सेवा में जाने का लक्ष्य रखती हैं।