झुंझुनूताजा खबर

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की E-KYC सत्यापन की तिथी बढाकर 7 सितम्बर

जो लाभार्थी E-KYC नहीं करवायेगें, उन्हे आगामी किश्त का भुगतान नहीं किया जावेगा

झुंझुनू, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थी किसानों का E-KYC सत्यापन किया जाना है। भारत सरकार द्वारा E-KYC करवाने की अंतिम तिथी बढाकर 7 सितम्बर 2022 कर दी गई है। सभी पीएम- किसान लाभार्थियों E-KYC सत्यापन OTP के माध्यम से पीएम- किसान पोर्टल पर निःशुल्क करवाया जा सकता है अथवा CSC के माध्यम से भी E-KYC सत्यापन बायोमेट्रिक प्रणाली का प्रयोग करते हुए शुल्क 15/- रूपये (कर सहित) प्रति लाभार्थी किया जा सकता है। भारत सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार जो लाभार्थी E-KYC नहीं करवायेगें, उन्हे आगामी किश्त का भुगतान नहीं किया जावेगा। अतः जिन्होने अभी तक E-KYC नहीं करवायी है, वे 07 सितम्बर 2022 से पूर्व E-KYC करवाया जाना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button