ताजा खबरसीकर

श्री कल्याण अस्पताल में सुविधाओं का होगा विस्तार

आर.एम.आर.एस. की बैठक आयोजित

सीकर, मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें श्री कल्याण चिकित्सालय के विकास, मरीजों को सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं सोसायटी की आय-व्यय पर चर्चा की गई। बैठक में जिला कलेक्टर शर्मा ने पूर्व की बैठकों में अस्पताल में सुविधाओं को लेकर लिए गए प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए बताया कि चिकित्सालय में लगभग 22 लाख रूपये के टायलेट्स, बाथरूम, भवन एवं फाल्स सिलिंग की मरम्मत तथा रंग-रोगन आदि कार्य एन.एच.एम. के माध्यम से शीघ्र ही करवाने, अस्पताल में सुविधाओं को लेकर सिविल डिफेंस के माध्यम से चिकित्सालय में शीघ्र ही महिला सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था, गर्मी के मौसम को देखते हुए ओपीडी,आईपीडी में कूलिंग सिस्टम की समुचित व्यवस्था के लिए 20 बडे कूलर क्रय किये जाने के निर्देश दिये है।

उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक ऑडिट करवाया जाकर चिकित्सालयों में सोलर पावर प्लांट लगाया जायेगा। फायर फाईटिंग सिस्टम के लिए गैप एनालिसिस करवाकर फायर फाईटिंग सिस्टम को अपग्रेड किया जायेगा। सुपर स्पेशलिटी सेवाओं के लिए अतिआवश्यक उपकरण क्रय किये जायेंगे। श्री कल्याण राजकीय चिकित्सालय, सीकर की सम्पूर्ण छत शीघ्र ही रिपेयर करवाई जायेगी ताकि बारिश के मौसम में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल में एस.टी.पी. एवं लिफ्ट के सुचारू संचालन के लिए शीघ्र ही एएमसी, सीएमसी करवाने, चिकित्सालय में आवश्यकतानुसार फर्निचर क्रय किये जाने, ओ.टी. में लेड एप्रिन एवं आवश्यक ओ.टी. के सामान की व्यवस्था किये जाने का निर्णय किये जाने के साथ ही चिकित्सालय में शीघ्र ही DR System With X-Ray Machine and CR System स्थापित किया जायेगा।
इस दौरान बैठक में डॉ० अशोक कुमार प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक श्री कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज सीकर, डॉ० कमल कुमार अग्रवाल, सचिव आर.एम.आर.एस., डॉ० मितेश सागर नोडल अधिकारीआर.एम.आर.एस., डॉ० मनोज धायल चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, एम.सी.एच. विंग सीकर, श्याम सुंदर शर्मा सहायक लेखाधिकारी-।, अरूण बैनर्जी प्रशासनिक अधिकारी,रघुराज सिंह, नर्सिंग अधीक्षक श्री कल्याण राजकीय चिकित्सालय सहित समिति के सदस्य मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button