
सहयोग एक पहल संस्थान ने
झुंझुनू, सामाजिक सरकार एवं जन कल्याण में अग्रणी भूमिका निभाने वाली एनजीओ सहयोग एक पहल संस्थान ने समाज के कमजोर वर्ग को सशक्त करने और उनकी बेटियों के विवाह को संभव बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। हाल ही में पलसाना में एक जरूरतमंद परिवार की तीन बेटियों की शादी के लिए ₹21,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की है। संस्थान अध्यक्ष युवा सामाजिक कार्यकर्ता डी पी सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान सचिव रघुवीर सिंह मुरादपुर ने सूचना दी की पलसाना (सीकर) की बिना पिता एवं भाई की पांच बेटियों में से तीन बेटियों की शादी है जिसका निमंत्रण संस्थान को भेजा है। इस पर संस्थान ने ₹21,000 का आर्थिक सहयोग कर सामाजिक सरोकार निभाया है। उन्होंने कहा, “सहयोग एक पहल संस्थान का उद्देश्य उन परिवारों की मदद करना है जो आर्थिक तंगी के कारण समाज की मुख्य धारा में आने से वंचित है। पलसाना में यह सहायता उस परिवार के लिए एक बड़ी राहत साबित हुई, और हम भविष्य में भी ऐसे कार्यों को जारी रखेंगे।” आर्थिक सहयोग राशि भेंट करते समय सहयोग एक पहल संस्थान महासचिव अजीत जांगिड़, मीडिया प्रभारी रणजीत सैनी, प्रचार मंत्री राजू गराटी भोदन, कार्यकारी सदस्य मनीष सैनी आदि उपस्थित रहे।