झुंझुनूताजा खबर

जागरूक रहकर किसान उठाएं योजनाओं का लाभ – ढूकिया

झुझुनूं, भारतीय जनता पार्टी द्वारा कोलिण्डा ग्रामीण मण्डल के गांव चुडै़ला में किसानों साथ चौपाल में चाय पर चर्चा के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने कहा है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए महत्वपूर्ण योजना है, जिसका लाभ बीमित किसानों को फसल में नुकसान होने की स्थिति में मिलता है। ज्यादा से ज्यादा किसानों को इस योजना से जुड़ना चाहिए ताकि फसल नष्ट होने की स्थिति में किसानों के नुकसान की कुछ भरपाई हो सके। जानकारी के अभाव में कोई भी किसान योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। यह योजना अंचल के किसानों के लिए वरदान साबित हुई है क्योंकि यहां की भौगोलिक परिस्थितियां और मौसम किसान और किसानी के अक्सर खिलाफ रहते है। ऐसे में फसल बीमा योजना उस नुकसान की कुछ भरपाई करने का काम करती है। उन्होंने कहा कि किसान जितना मजबूत होगा उतना ही देश व समाज मजबूत होगा। इसी सोच के साथ सरकार किसानों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। योजना के साथ साथ खेती बाड़ी से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी और किसानों को परम्परागत खेती के साथ साथ नवाचारों और नई तकनीक पर फोकस करना चाहिए। उन्होंने ड्रोन से उर्वरक छिड़काव सहित विभिन्न तकनीको की जानकारी ग्रामीण किसानों को दी। इस अवसर पर बीरबलराम तिलोटिया, बलवीर सिंह शेखावत, हीरालाल जांगिड़, रामदेव भूकल, मोहरसिंह तिलोटिया, रामेश्वर लाल मेघवाल, नन्दकुमार मेघवाल, जोखीराम लोयल, चन्दगीराम तिलोटिया, श्रीचन्द तिलोटिया, प्रभुदयाल जांगिड़, बीरबलराम कटारिया, संदीप कुमार, दिनेश शर्मा, सुभाषचन्द तिलोटिया, महेन्द्र जांगिड़, राजेश कुमार, आशीष कुमार, दयाराम मीणा, मामचन्द जांगिड, संदीप जांगिड़ सहित अनेक कृषक मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button