5720 किलोमीटर की दूरी तय करेगा
चूरू, बजट घोषणा की अनुपालना में एपीजे अब्दुल कलाम व्यक्तित्व विकास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आयोजित प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थी एवं अकादमिक स्तर पर चयनित विद्यार्थियों के भ्रमण दल को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कृष्ण कांत, सहायक निदेशक महेन्द्र सिंह बड़सरा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। भ्रमण दल चूरू से रवाना होकर दस दिनों में मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडू राज्यों में से लगभग 5720 किलोमीटर की दूरी तय करेगा जो विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में मददगार होगा। भ्रमण दल में चूरू, सीकर, झुझुनूं जिलों के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। विद्यार्थियों के दल प्रभारी के रूप में ( महिला एवं पुरूष ) प्रधानाचार्य, प्राध्यापक व अध्यापकों का चयन किया गया है।
इस अवसर पर निसार अहमद, जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा, चूरू, रघुवीर स्वामी, वासुदेव, इफ्तेखार अली, अंकित कुमार, नरेश, रूकमानन्द माहिच, सुलोचना प्रधानाचार्य, मनीषा ढाका, भागचन्द, संदीप शर्मा एसीबीईओ आदि उपस्थित रहे।