चूरू, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को सालासर आये। यहां उन्होंने सालासर बालाजी धाम में सपत्नीक दर्शन कर पूजा-अर्चना की और देश-दुनिया की खुशहाली की कामना की। इस मौके पर हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी ने पूर्व राष्ट्रपति को पूजा-अर्चना करवाई। इस दौरान हनुमान सेवा समिति की ओर से यशोदानंदन पुजारी, आत्मा राम पुजारी, मिट्ठन लाल पुजारी, मनोज पुजारी, बबलू पुजारी, निकेश पुजारी आदि ने पूर्व राष्ट्रपति और उनकी धर्मपत्नी का दुपट्टा एवं शॉल ओढ़ाकर तथा बालाजी की तसवीर भेंट कर सम्मान किया। इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की धर्मपत्नी सविता कोविंद, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, एडीएम भागीरथ साख, एसडीएम रमेश कुमार, एएसपी सुनील कुमार, धर्मवीर पुजारी, रविशंकर पुजारी सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, नागरिक मौजूद थे।
इससे पूर्व पूर्व राष्ट्रपति ने त्रिवेणी देवी धानुका जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर चिरंजीलाल धानुका चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से नवनिर्मित त्रिवेणीदेवी धानुका आदर्श विद्या मंदिर का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, सविता कोविंद, धानुका ग्रुप के चैयरमैन आरजी अग्रवाल, सांसद राहुल कस्वां, विधायक अभिनेष महर्षि, पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल आदि मौजूद थे।