सुजानगढ़, स्थानीय नलिया बास में भरने वाला पानी इन दिनों वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनने लग गया है। दरअसल में नलिया बास में पानी भरने की समस्या काफी पुरानी है। ऐसे में नलिया बास में पानी की निकासी के लिए जनरेटर सैट लगे हुए हैं। लेकिन जनरेटर सैट से गंदा पानी वापस मुख्य सडक़ मार्ग पर ही छोड़ा जाता है, जिसके कारण पानी आम सडक़ पर फैल जाता है और सडक़ की दूसरी साइड में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि यहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन निकलते हैं, जिसके चलते गंदा पानी उछलकर लोगों में गिरता है। लोगों ने इस समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग प्रशासन से की है।