चुरूताजा खबर

रतनगढ़ विधानसभा क्षैत्र से अभिनेश महर्षि की जीत

विधानसभा चुनाव 2018 के अन्तर्गत रतनगढ़ विधानसभा क्षैत्र से भाजपा की ओर से अभिनेश महर्षि, कांग्रेस से भंवरलाल पुजारी, कांग्रेस के बागी निर्दलीय प्रत्याशी पुसाराम गोदारा, भाजपा के बागी प्रत्याशी राजकुमार रिणवां सहित 17 प्रत्याशी मैदान में थे। मंगलवार को जिला मुख्यालय चुरू में हुई मतगणना के अंतर्गत भाजपा के अभिनेश महर्षि को 65,678 मत मिले, कांग्रेस के बागी निर्दलीय प्रत्याशी पुसाराम गोदारा को 53,095, कांग्रेस के भंवरलाल पुजारी को 20,571 मत व भाजपा के बागी निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार रिणवां को 17818 मत, जनता दल युनाईटेड के दौलतराम पैंसिया को 3278 मत मिले, निर्दलीय रोहिताशकुमार को 1930, अशोक सिंह राठौड़ 1267 मत, बहुजन समाज पार्टी हेमन्तकुमार को 749 मत, निर्दलीय संजयकुमार को 713, अभिनव राजस्थान पार्टी के बंशीलाल राजपुरोहित को 661 मत, आम आदमी पार्टी के अमरचन्द को 590 मत, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पवित्रादेवी को 457, अम्बेडकर पार्टी ऑफ इंडिया ओमप्रकाश को 354 मत, निर्दलीय अशोक कुमार को 321 मत, भारत वाहीनी पार्टी के समशेरसिंह को 303 मत, बहुजन मुक्ति पार्टी के पंकजकुमार को 203, रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के 193 मत एवं नोटो को 488 मत मिले। दोपहर बाद ज्यों हि भाजपा के पक्ष में रूझान आने के शुरू के साथ ही भाजपा के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और जगह जगह पटाखें फोडकर खुशीयां मनाई गई। भाजपा समर्थक युवा वर्ग खुशी से झुमते हुए हाथ में भाजपा का झंडा लिये हुए दुपहिया वाहनों से चारों और बाजारों में घुमते हुए अभिनेश महर्षि जिन्दाबाद, भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद के नारों से आकाश को गुंजायमान कर दिया। दोपहर तीन बजे बाद रतनगढ़ विधानसभा क्षैत्र की ज्यों हि जीत सुनिश्चित होने लगी तो समर्र्थकगण वाहनों के द्वारा चूरू रोड़ पर इक_े होने लगे व जीत का जश्र मनाते हुए एक दुसरे पर गुलाल लगाई व आतिशबाजी कर खुशीयां मनाने लगे। समाचार लिखे जाने तक भाजपा के विजय प्रत्याशी रतनगढ़ नहीं पहुंचे व समर्थकगण उनका इंतजार चूरू रोड़ पर कर रहें हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button