Breaking Liveअपराधताजा खबरनीमकाथानाविशेषवीडियोसीकर

Video News – ज्वेलर्स पर फायरिंग करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने ऑपरेशन पुष्पा 2 के तहत किया गिरफ्तार

सीकर, श्रीमाधोपुर में कल ज्वेलर्स पर हुई फायरिंग के मामले में नीम का थाना पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है जिसमें पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन तीनों बदमाशों को ऑपरेशन पुष्पा 2 के तहत गिरफ्तार किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल शाम करीब 7:30 बजे श्रीमाधोपुर शहर के चौपड़ बाजार में स्थित एम एल एंड सन ज्वेलर्स की दुकान पर बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने एक राउंड फायर कर दिया और मौके से फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों की पिस्टल से दो कारतूस भी गिर गए थे। फायरिंग के बाद वहां पर हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। मौके पर थानाधिकारी विजय सिंह भी पहुंचे। वहीं पुलिस द्वारा उनको पकड़ने के लिए नाकाबंदी भी करवाई गई ,ज्वेलर्स की दुकान पर बैठे नवीन पुत्र नारायण सोनी ने बताया कि वह दुकान पर बैठा था। इतने में ही दो जने आए एक ने हेलमेट पहन रखा था और दूसरे ने अपना आधा चेहरा रुमाल से ढक रखा था। पहले दुकान के पास और बाहर चले गए फिर एक बदमाश को पिस्तौल निकालता देख मैं काउंटर के नीचे लेट गया। इतने में एक बदमाश ने पिस्तौल निकाल कर एक राउंड फायर कर दिया और दूसरी बार बदमाश फायर करना चाहा लेकिन पिस्टल से फायर नहीं हुआ। पहले फायर की गोली दुकान के शीशे की गेट के अंदर चौखट पर लगी इसके बाद दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button