बुहाना [सुरेंद्र डैला] राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोपालपुरा में हिम्मत संस्थान की ओर से विद्यालय के छात्र छात्राओं को गोद लेकर उनके परवरिश की जिम्मेदारी ली है। शनिवार को आयोजित समारोह में संस्थान की ओर से विद्यालय के नामांकित 86 बच्चों को यूनिफॉर्म, बैग, कॉपी, पेंसिल, आर्ट ड्राइंग बॉक्स आदि स्टेशनरी की वस्तुएं उपलब्ध करवाकर उन्हें अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। समारोह की अध्यक्षता संस्थान के संरक्षक दिल्ली पुलिस के एसीपी महेश ठोलिया ने की मुख्य अतिथि के तौर पर हिम्मत संस्थान के सचिव श्रीमती इंद्रमणि ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे भविष्य के विकास के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कारों की जरूरत है। हिम्मत संस्थान समाज में जन जागृति लाकर शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के अभियान जारी रखता है। इस अवसर पर अध्यापिका सुमित्रा बलवीर सिंह, मुनेश देवी, समाजसेवी सहीराम तूंदवाल, कंमाडो राजेन्द्रसिंह गुरावरिया आदि लोग मौजूद थे