झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

राजकीय आई.टी.आई. झुंझुनूं में प्रवेश के लिए 28 तक करे आवेदन

झुंझुनू, जिले के उदावास स्थित राजकीय आई.टी.आई. झुंझुनू में प्रवेश सत्र 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त है। आई.टी.आई. झुंझुनू के उप निदेशक जीतसिंह यादव ने बताया की राज्य स्तरीय केन्द्रीकृत प्रवेश के बाद रिक्त रहे स्थानों पर संस्थान स्तर पर मेरिट से प्रवेश की प्रक्रिया 28 अगस्त तक जारी है। प्रवेश लेने वाले अभ्यार्थी को अपनी SSO ID या ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद आवेदन पत्र के प्रिंट के साथ 8वीं व 10वीं की अंकतालिका, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड इत्यादि की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी 29 अगस्त तक संस्थान में जमा करवानी होगी। काउन्सलिंग के समय अभ्यार्थी को मूल दस्तावेजो व शुल्क 3400/- रुपए के साथ उपस्थित होना होगा। प्रवेश में नियमानुसार आरक्षण की व्यवस्था है । गौरतलब है की आई.टी.आई. झुंझुनू में NCVT योजनान्तर्गत कोपा, कोपा महिला, विद्युतकार, वैल्डर तथा प्लम्बर व्यवसायों में एवम् SCVT योजनान्तर्गत इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक डीजल, रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कंडीशनिंग टेक्निशियन, सोलर टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल) व्यवसायों में रिक्त रहे स्थानों पर मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए जायेंगे। आई.टी.आई. में 10वीं के बाद 2 वर्षीय व्यावसायिक पाठ्यक्रम के साथ प्रशिक्षणार्थी को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बारहवीं कक्षा की समकक्षता का भी प्रावधान है।

Related Articles

Back to top button