चुरूझुंझुनू

सामाजिक अंकेक्षण के लिए 18 जुलाई को होगी ग्राम सभा, प्रभारी अधिकारी नियुक्त

चूरू, जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) (शौचालय), मिड डे मील योजना अंतर्गत समस्त कायोर्ं तथा व्यक्तिगत लाभ के कायोर्ं के वर्ष 2022 -23 प्रथम और द्वितीय छह माही के सामाजिक अंकेक्षण कार्य के लिए 18 जुलाई को ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। ग्राम सभाओं के सफल संचालन, सामाजिक अंकेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा मॉनिटरिंग हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीआर मीणा ने बताया कि सुजानगढ़ पंचायत समिति की चरला ग्राम पंचायत के लिए सहायक विकास अधिकारी ठाकुरमल कताला, धातरी के लिए सहायक विकास अधिकारी जीवणराम नेहरा, गेडाप के लिए सहायक विकास अधिकारी भंवरलाल जाट व गोपालपुरा के लिए सहायक विकास अधिकारी रामानंद फलवाड़िया, बीदासर पंचायत समिति की ढ़ाणी कालेरा ग्राम पंचायत के लिए सहायक विकास अधिकारी दुलाराम भाम्भू, ढ़ाणी स्वामीयान ग्राम पंचायत के लिए सहायक विकास अधिकारी शिवदयाल रैगर, दूंकर ग्राम पंचायत के लिए प्रगति विकास अधिकारी राकेश कुमार, गिरवरसर के लिए सहायक विकास अधिकारी रघुवीर सिंह, चूरू पंचायत समिति की ढ़ाढ़र ग्राम पंचायत के लिए सहायक विकास अधिकारी सोहनलाल, ढ़ाढ़रिया बणीरोतान के लिए सहायक विकास अधिकारी रणजीतसिंह स्वामी, दान्दू ग्राम पंचायत के लिए सहायक विकास अधिकारी कुलवन्त, दूधवाखारा के लिए सहायक विकास अधिकारी गिरधारीलाल, सरदारशहर पंचायत समिति की बीकमसरा ग्राम पंचायत के लिए सहायक विकास अधिकारी महेन्द्र सैनी, बैजासर के लिए सहायक विकास अधिकारी किशनलाल भाट, रतनगढ़ पंचायत समिति की बीनादेसर बीदावतान ग्राम पंचायत के लिए सहायक विकास अधिकारी लक्ष्मीनारायण, बुधवाली के लिए अतिरिक्त विकास अधिकारी प्रेम कुमार शर्मा, दाउदसर के लिए सहायक विकास अधिकारी संजय कुमार भोजक, तारानगर पंचायत समिति की ढिंगी ग्राम पंचायत के लिए अतिरिक्त विकास अधिकारी अशोक कुमार, धरवास छोटा के लिए सहायक विकास अधिकारी रामस्वरूप स्वामी, धीरवास बड़ा के लिए सहायक विकास अधिकारी शिवपत सिंह बराच, गाजुवास के लिए सहायक विकास अधिकारीछगनलाल छिंपा तथा राजगढ़ पंचायत समिति की भुवाड़ी ग्राम पंचायत के लिए सहायक विकास अधिकारी भंवरलाल मांजु, बिरमी खालसा के लिए सहायक विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह, चैनपुरा बड़ा के लिए सहायक विकास अधिकारी विजयदान एवं चैनपुरा छोटा ग्राम पंचायत के लिए सहायक अभियंता भागीरथ मल कटारिया को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button