चुरूताजा खबर

173 गौशालाओं को 38.59 करोड़ रुपए का अनुदान

Avertisement

चूरू, जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी के निर्देशानुसार मंगलवार को एडीएम उत्तम सिंह शेखावत की अध्यक्षता में हुई जिला गौपालन समिति की बैठक में जिले की 173 गौशालाओं के लिए 38 करोड़ 59 लाख 41 हजार रुपए के अनुदान का अनुमोदन किया गया। इस दौरान सीईओ मोहन लाल खटनावलिया ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों से कहा कि गौशालाओं की नियमित मॉनीटरिंग हो और यह सुनिश्चित किया जाए कि गौवंश की समुचित देखभाल हो तथा सरकार के दिशा-निर्देशों की समुचित पालना हो।

संयुक्त निदेशक डॉ ओमप्रकाश ने गौशालाओं में पशुओं के संधारण तथा अनुदान प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान उच्च न्यायालय जोधपुर के 28 मई के निर्णय की पालना में श्रीकृष्ण गौशाला समिति सेऊवा में संधारित गोवंश को स्वास्थ्यकर वातावरण मेंटेन करने वाली एवं सहायता प्राप्त करने वाली गौशालाओं में स्थानांतरण का निर्णय लिया गया। गौशाला प्रभारी डॉ निरंजन चिरानियां ने बताया कि जिला कलक्टर के आदेश के बावजूद जिन गौशालाओं द्वारा बेसहारा निराश्रित पशुओं को स्वीकार नहीं किया जाएगा, उनके अनुदान की प्रशासनिक स्वीकृति जारी नहीं की जाएगी। बैठक में कोषाधिकारी प्रवीण सिंघल, एडीपीआर कुमार अजय सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button