अपराधताजा खबरसीकर

नीमकाथाना में अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा से भरी हुयी दो लग्जरी कारो सहित चार आरोपी गिरफतार

 पुलिस अधीक्षक विनित कुमार के निर्देशानुसार जिले में चोरी, लूट व नकबजनी की वारदातों की रोकथाम के लिए पुलिस कन्ट्रोल रूम द्वारा सघन नाकाबन्दी करवाई जा रही है। नीमकाथाना में नाकेबंदी के दौरान के दोनो वाहनो में बोरे पडे दिखाई देने पर चैक किया गया तथा कारो में सवार होकर आये सन्दिग्ध व्यक्तियों से पूछा गया तो बोरो में मादक पदार्थ डोडा चुुरा होने की पुष्टी हुई। मादक पदार्थ से भरी हुई दो लग्जरी करों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी खण्डेला से प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम ने उच्चाधिकरियों को इतला दी गई, पुलिस टीम तत्पता दिखाती हुई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना धनपतराज के निर्देशन में एक टीम का गठन कर मय जीप सरकारी के कस्बा खण्डेला से कांवट रोड पर सघन नाकाबन्दी की गई। दौरान नाकाबन्दी दो लग्जरी गाडिया आगे-पिछे कांवट की तरफ से तेज गति से खण्डेला की ओर आई जिनका नाकाबन्दी कर रही थाने की टीम द्वारा बैरिकेटस की मदद से रास्ता रोका गया तो बैरिकेटस से बचकर नाकाबन्दी तोडकर भागते समय एक लग्जरी गाडी के चालक द्वारा अपनी गाडी को सडक के नीचे उतार कर भागने का प्रयास किया टीम ने तत्परता दिखाते हुये घेरा देकर वाहन को रोका गया जिसमें सवार दो व्यक्ति गाडी को छोडकर खेतो में भागने लगे जिनको भागते समय थाने की टीम द्वारा पीछा कर दबोचा गया तथा दूसरी गाडी जो नाकाबन्दी तोड कर भाग रही थी को भी पीछा कर पकडा गया तथा उसमें सवार दो अन्य सन्दिग्ध व्यक्तियो को भी पकड लिया गया। जिस पर उच्चाधिकारियो को स्थिति से अवगत करवाया जाकर सन्दिग्धों से गहनता से पूछताछ की गयी तो उन्हाेंने अपना नाम राजेन्द्र, मानवेन्द्र, बलविन्द्र उर्फ विक्की व भुपेन्द्र निवासी पटियाला पंजाब का होना बताया जिनके कब्जे से कुल 04 किवन्टल 59 किलोग्राम अफीम डोडा चुरा जप्त किया जाकर मुलजिमान को गिरफ्तार किया गया है तथा मुलजिमान के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अनुसन्धान जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button