दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] पंसारी भवन दांता में महिला व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में मंगलवार शाम को डांडिया व गरबा नृत्य का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज दांतारामगढ़ प्रधान गेंद कंवर , नगरपालिका अध्यक्ष विमला देवी कुमावत की अध्यक्षता में आयोजित हुआ तथा मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री मधु कुमावत , अनिता किरोड़ीवाल, चुटकी बाईं किन्नर , सुमन किरोड़ीवाल व सीता लोरा रही। कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर गणेश वंदना के साथ शुरू किया। कार्यक्रम में अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। अतिथियों का स्वागत भाषण सुरभि शर्मा ने किया।डांडिया नाइट्स में महिलाओं की ओर से डांडिया उत्सव, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, संगीत, गणेश वंदना, देवी स्तुति एवं गरबा एवं विभिन्न तरह के प्रतियोगिता कर सैकड़ों महिलाओं द्वारा डांडिया नाइट्स में खूब रंग बिखेरा गया। दांता गौशाला उपाध्यक्ष किन्नर चुटकी बाई ने शानदार कार्यक्रम आयोजित करने पर आयोजनकर्ताओ को इक्यावन सौ रुपए भेंट किए एवं कार्यक्रम में अद्भुत नृत्य कर सब का मन मोह लिया । डांडियों की झंकार पर प्रधान गेंद कंवर ने भी नृत्य किया।आयोजनकर्ता समिति सदस्य सुरभी शर्मा, सुखी देवी प्रजापत, उर्मिला कुमावत, चंद्रकला कुमावत, पुनम कुमावत, अंजू जैन, सुमन कंवर ने बताया की कार्यक्रम में तीन सौ महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। दांतारामगढ़ क्षेत्र में पहली बार डांडिया नाइट्स के आयोजन में भारी उत्साह देखा गया है ।दांता में यह पहला डांडिया नृत्य कार्यक्रम आयोजित हुआ है जिसमें शानदार संगीत भजनों पर महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर जमकर डांडिया व गरबा नृत्य किया ।अतिथियों द्वारा भी डांडिया नाइट्स के आयोजन की सराहना की गई । सिंगर पुष्पेंद्र जैन भरतपुर की टीम द्वारा कार्यक्रम में प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन एंकर रेखा शर्मा ने किया।