चूरु, [सुभाष प्रजापत ] नगर परिषद इन दिनों एक्शन मोड में है। नगर परिषद की टीम ने बुधवार को दोपहर शहर में बिना स्वीकृति बनी और कॉमर्शियल उपयोग में ली जा रही दो दुकानों को सीज करने की कार्रवाई की है। नगर परिषद की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध रूप से कंस्ट्रक्शन करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया।मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सीज की गई एक दुकान में मेडिकल स्टोर भी संचालित हो रहा था। नगर परिषद सहायक अभियंता रवि राघवानी ने बताया कि शहर में नए बस स्टैंड पर बिना स्वीकृति दो बहुमंजिला कॉमर्शियल दो दुकानों के निर्माण को लेकर सिराज और मदीना को नोटिस जारी किया गया था। इसके बावजूद नोटिस का कोई जवाब नहीं आया, जिसके बाद दोनों बहुमंजिला दुकानों को कमिश्नर के आदेश पर सीज की कार्रवाई की गई है।गौरतलब है कि शहर के नए बस स्टैंड पर दो दुकान बिना स्वीकृति अवैध तरीके से बनकर तैयार हुई। दोनों को कॉमर्शियल उपयोग में लिया जा रहा था। कार्रवाई में नगर परिषद के कार्यवाहक सफाई निरीक्षक मनीराम डाबी और हरिश गुजर भी मौजूद रहे। इस दौरान कोतवाली पुलिस थाने और महिला थाने का जाब्ता मौजूद रहा।