एजीटीएफ व थाना मण्डावा को मिली सफलता
झुंझुनू, झुंझुनू पुलिस ने 15000 रूपये के ईनामी बदमाश रोनक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। ईनामी बदमाश गाड़ी छीनकर तोड़फोड़ कर उसमे रखे सामान को ले जाने मे था वांछित। परिवादी द्वारा कस्बा मण्डावा में गाडिया रेन्टल पर देने हेतु अपनी ऑफिस खोल रखी थी, जिस पर प्रथम सुचना रिपोर्ट में नामजद आरोपीगणों व परिवादी के मध्य रेन्ट की बात को लेकर के अनबन हो गयी जिसके चलते 28.10.2023 को प्रथम सूचना रिपोर्ट में नामजद आरोपीगणों द्वारा परिवादी को ग्रीन वेली होटल पर बुलाकर परिवादी की स्वीफट गाडी छिनकर ले गये और मुलजिमों द्वारा अपनी कैम्पर गाडी से परिवादी की स्वीफट गाडी को तोड फोड कर उसमें रखे सामान को निकाल ले जाने पर अभियोग दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना मण्डावा व एजीटीएफ टीम गठित की गई। गठित टीमों के द्वारा प्रकरण में गहनता से अनुसंधान प्रारम्भ किया जाकर कस्बा मण्डावा, झुन्झुनूं, मुकुन्दगढ, फतेहपुर, जयपुर, लक्ष्मणगढ., बलारा, सीकर में तलाश की जाकर प्रथम सूचना रिपोर्ट में नामजद 15000 का ईनामी आरोपी रोनक धायल पुत्र सुरेन्द्र जाति जाट, उम्र 19 साल, निवासी माण्डेला छोटा, पुलिस थाना सदर फतेहपुर, जिला सीकर, राजस्थान को बाईपास रोड. मण्डावा से दस्तयाब कर अनुसंधान किया जाकर गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में अन्य आरोपी की तलाश जारी है। वही प्रकरण में 3 आरोपीगण पूर्व में किये जा चुके हैं गिरफ्तार।