ताजा खबरनीमकाथाना

बागोरा सरकारी स्कूल परिसर में महापुरुषों की मूर्ति का लोकार्पण

सरपंच पुष्पा सैनी ने पूजा अर्चना कर फिता काटकर किया लोकार्पण

स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मिलेगी महान पुरुषों से नयी प्रेरणा

उदयपुरवाटी. क्षेत्र के बागोरा बस स्टैंड पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरपंच पुष्पा देवी द्वारा स्कूल परिसर में शिक्षा की देवी मां सरस्वती, शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वाले महापुरुष महात्मा ज्योतिबा राव फुले, प्रथम महिला शिक्षिका मां सावित्रीबाई फुले, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की स्थापना की है। कार्यक्रम के दौरान सरपंच प्रतिनिधि रमेश सैनी ने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं स्कूल में प्रवेश करते ही सबसे पहले मां सरस्वती तथा इन महान पुरुषों का चरण स्पर्श कर विद्यालय में प्रवेश करेंगे, तो इन्हें इन महापुरुषों से अच्छी प्रेरणा मिलेगी। साथ ही साथ छात्र छात्रों का उत्साहवर्धन भी होगा। जिससे क्षेत्र की बालक बालिकाओं में शिक्षा के प्रति जागृति पैदा होगी। मां सरस्वती एवं महापुरुषों की पंडित से विधि-विधान से पूजा अर्चना करवाकर विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में प्राण प्रतिष्ठा के बाद सरपंच पुष्पा देवी ने फिता काटकर लोकार्पण किया। स्कूल प्राचार्य सत्य प्रकाश सैनी ने कहा कि गांव महिला सरपंच पुष्पा देवी ने विद्यालय परिसर में काफी विकास कार्य करवाए हैं, साथ ही मां सरस्वती तथा शिक्षा के अग्रज महात्मा ज्योतिबा फुले माता सावित्रीबाई फुले एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित कर विद्यालय की छात्र-छात्राओं के लिए सराहनीय कार्य किया है। सरपंच पुष्पा देवी के इस सराहनीय कार्य से छात्र-छात्राओं तथा विद्यालय स्टाफ में काफी उत्साह है। ग्रामीणों का कहना है कि एक महिला सरपंच जो बिना भेदभाव के एक के बाद एक विकास कार्य गांव ढ़ाणियों में कर रही है। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात विद्यालय परिसर में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें सर्व समाज के लोग प्रसादी लेंगे। इस अवसर पर रिटायर्ड कृषि उपनिदेशक रामकरण सैनी, सरपंच प्रतिनिधि रमेश कुमार सैनी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आत्माराम वर्मा, मदनलाल सैनी, पूर्व सरपंच मोहनलाल वर्मा, बीडदी चंद वर्मा, शंकर जांगिड़, बनवारी लाल भंडारी, महावीर जांगिड़, मामराज गुर्जर, मगनाराम गुर्जर, शिवपाल गुर्जर, रवि सैनी, जगदीश प्रसाद सैनी, श्रवण कुमार सैनी, बंसी सैनी, पूर्णमल योगी, धनाराम, राकेश सैनी, गुलाराम सैनी, रूडाराम, केसर देव, सुरेश कुमार, कानाराम, कृष्ण, राजेंद्र, पूर्णमल वर्मा, मनोज कुमार, सतपाल, राकेश सैनी, शिक्षक सुभाष स्वामी, मनोज शर्मा, राजेंद्र मीणा, नरेश, राकेश, राजेंद्र, नरेंद्र, ओमप्रकाश, एलडीसी अरविंद डिग्रवाल सहित ग्रामीण व पूर्व तथा वर्तमान जनप्रतिनिधि एवं स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button