झुंझुनूताजा खबर

बिरमीवाला ने बांटे मास्क

कोविड-19 से संबंधित विभिन्न प्रकार के जन सेवा में कार्यरत

एडीईओ तेतरवाल को मास्क भेंट करते हुए

झुंझुनू, कोविड-19 महामारी के दौरान हर भारतीय ने अपने अपने हिसाब से जन सेवा करने का प्रयास किया है। इसी के तहत बिसाऊ निवासी युवा वस्त्र व्यवसायी मनीष बिरमीवाला भी मार्च महीने से ही कोविड-19 से संबंधित विभिन्न प्रकार के जन सेवा के कार्य कर रहे हैं। उन्होंने अपने अग्रवाल युवा साथियों के साथ एक संगठन कोरोना वारियर्स को सम्मानित करना,जरूरतमंदों की मदद करना तथा समय-समय पर सैनिटाइजर व मास्क वितरित करना अपना एक मिशन बना रखा है। उन्होंने आज झुंझुनू पहुंचकर जिला परिवहन अधिकारी मखन लाल जांगिड़ व जटिया स्कूल बिसाऊ के पूर्व प्रधानाचार्य कमलेश तेतरवाल अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी झुंझुनू को मास्क भेंट किए तथा विश्वास दिलाया कि जहां कहीं भी उनको अवगत करवाया जाएगा तो वे अपने युवा साथियों के साथ जनसेवा के लिए तैयार रहेंगे। उनके इस कदम की जांगिड़ व तेतरवाल ने प्रशंसा करते हुए बिरमीवाला के इस अनुकरणीय अभियान से अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

Related Articles

Back to top button