चूरू, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे स्थाई महंगाई राहत कैंप के अतिरिक्त जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में सोमवार, 8 मई व 9 मई को महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला प्रशासन की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार सोमवार, 8 मई व 9 मई को सरदारशहर ब्लॉक के मीतासर व बुकनसर बड़ा, राजगढ़ ब्लॉक के ढढाल लेखू व काजण, चूरू ब्लॉक के खीवांसर, तारानगर ब्लॉक के भनीण, रतनगढ़ ब्लॉक के टीडियासर, सुजानगढ़ ब्लॉक के चरला तथा बीदासर ब्लॉक के बाढ़सर ग्राम पंचायत में दो दिवसीय महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इसी प्रकार बुधवार, 10 मई व 11 मई को सरदारशहर ब्लॉक के रामसीसर भेड़वालिया व बोघेरा, राजगढ़ ब्लॉक के सुलखनिया छोटा व पहाड़सर, चूरू ब्लॉक के इन्द्रपुरा, तारानगर ब्लॉक के ढाणी कुम्हारान, रतनगढ़ ब्लॉक के भरपालसर, सुजानगढ़ ब्लॉक के मून्दड़ा तथा बीदासर ब्लॉक के बालेरा ग्राम पंचायत में दो दिवसीय महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इसी क्रम में 12 व 13 मई को सरदारशहर ब्लॉक के आसपालसर बड़ा व खेजड़ा दिखनादा, राजगढ़ ब्लॉक के राघा बड़ी व डोकवा, चूरू ब्लॉक के घांघू, तारानगर ब्लॉक के बांय, रतनगढ़ ब्लॉक के दाउदसर, सुजानगढ़ ब्लॉक के गूलेरिया तथा बीदासर ब्लॉक के सडु छोटी ग्राम पंचायत में महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे।