चूरू, चूरू जिले के नगर निकायों में विभिन्न वाडोर्ं के लिए सोमवार, 8 मई से दो दिवसीय महंगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला प्रशासन की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 8 व 9 मई को बीदासर के नगरपालिका भवन में वार्ड नंबर 9 व 10, सुजानगढ़ के मदरसा फेजाने हसनैन में वार्ड नंबर 9 व 10, तारानगर के राजकीय संस्कृत प्रवेशिका विद्यालय में वार्ड नंबर 7 व 8, राजलदेसर के मेहन्दीपुर बालाजी में वार्ड नंबर 10 व 11, रतनगढ़ नगरपालिका कार्यालय में वार्ड नंबर 6 व 7, रतननगर के नगरपालिका के गांधी बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्ड नंबर 5, के लिए महंगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इसी प्रकार 8 से 11 मई को चूरू नगरपरिषद प्रांगण में वार्ड नंबर 13,14,15 व 16 तथा 8 से 10 मई तक सरदारशहर के फातिमा उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्ड में 36, 39 व 40 एवं 9 से 11 मई तक छापर के मून्दड़ा गेस्ट हाउस में वार्ड नंबर 13, 14 व 20 और 9 व 10 मई को राजगढ़ नगरपालिका परिसर में वार्ड नंबर 8 व 9 के लिए महंगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी क्रम में 10 व 11 मई को सुजानगढ़ के सम्राट होटल के पीछे मदरसा में वार्ड नंबर 56 व 57, तारानगर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 8 में वार्ड नंबर 9 व 10, राजलदेसर के सैन भवन मेंं वार्ड नंबर 12 व 13 तथा 10 से 13 मई को सरदारशहर के नोजवान तन्जीम गेस्ट हाउस में वार्ड नंबर 37, 38 व 44 के लिए महंगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इसी कड़ी में 11 व 12 मई को राजगढ़ में अक्सा मस्जिद के पास कृष्ण मन्दिर में वार्ड नंबर 11 व 12, बीदासर के नगरपालिका भवन में वार्ड नंबर 11 व 12, रतनगढ़ के परशुराम गेस्ट हाउस में वार्ड नंबर 33, 34 व 37, रतननगर के नगरपालिका के गांधी बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्ड नंबर 6 तथा 12 मई को सुजानगढ़ के सम्राट होटल के पीछे मदरसा में वार्ड नंबर 58 व 60 एवं 12,13 व 15 मई को चूरू नगरपरिषद प्रांगण में वार्ड नंबर 17,18 व 19 के लिए महंगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे।