झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

ज्योति विद्यापीठ में पोक्सो एक्ट,साइबर क्राइम एवं यातायात के नियमों की दी जानकारी

बगड़, ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ में आज पुलिस प्रशासन बगड़ ने कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम,पोक्सो एक्ट एवं यातायात के नियमों से अवगत करवाया। इस अवसर पर बगड़ थाना एएसआई ओम प्रकाश, महेंद्र डूडी एचसी एवं संदीप कॉन्स्टेबल उपस्थित रहे l महेंद्र डूडी ने स्कूल में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक अध्यापिकाओं को वर्तमान समय में चल रहे इन सभी अपराधों एवं गतिविधियों से सावधान रहने को सतर्क किया तथा आवश्यकता पड़ने पर पुलिस प्रशासन को अवगत करवाने की सलाह दी l कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी ने भी बच्चों को बताया कि सोशल मीडिया से दूर रहकर विद्यार्थी अपने जीवन में निरंतर आगे बढ़ सकते हैं एवं लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया एवं मोबाइल फोन का दुरुपयोग आज के युग में पढ़ाई करने वाले बच्चों के लिए अभिशाप साबित हो सकता है। इसके अलावा उन्होंने बताया स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को यातायात के नियमों की भी पालना करनी चाहिए l कार्यक्रम के इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य किरण सैनी समस्त स्टाफ एवं कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी उपस्थित रहे l कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रबंधक चिरंजीलाल ने उपस्थित बगड़ थाना टीम एवं समस्त लोगों का आभार व्यक्त किया l

Related Articles

Back to top button