Breaking Liveचुरूताजा खबरविशेषवीडियोहादसा

Video News – दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन की मौत

एक की मौके पर मौत, दो ने इलाज के दौरान तोडा दम

मृतकों में छह साल की बच्ची और दो युवक शामिल

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] छह साल की बेटी को बुआ से मिलाकर लौट रहे युवक की बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। हादसे में मासूम सहित 3 लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि एक बाइक सवार ने हेलमेट लगा रहा था, जिसके टुकडे टुकड़े हो गए। हादसा सोमवार रात करीब 10.30 बजे चूरू जिले के सुजानगढ़ के गनोड़ा और सारोठिया के बीच हुआ।सुजानगढ़ सदर थाने के हेड कॉन्स्टेबल करनाराम ने बताया कि मृतक के बड़े भाई घाबरिया निवासी ओमप्रकाश ने मंगलवार को एफआईआर दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई घाबरिया (अमृतवासी) निवासी तिलोकचंद (23) पुत्र गोपालाराम जाट अपनी मानवी (6) को बुआ से मिलाने के लिए बाइक से पारेवड़ा गांव गया था। बहन से मिलने के बाद वह अपने पैतृक गांव अमृतवासी गया था। जहां से रात 10.30 बजे वापस सुजानगढ़ आ रहा था। इधर, लिखमनसर निवासी औंकार सिंह (27) पुत्र मूल सिंह सुजानगढ़ से अपने गांव जा रहा था। तभी रास्ते में गनोड़ा और सारोठिया के बीच दोनों बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में तिलोकचंद के हेलमेट के कई टुकड़े हो गए। हादसे में औंकार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बच्ची और उसका पिता घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।सूचना के बाद टीम हारे का सहारा के श्याम स्वर्णकार और सदर थाना पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे।

उन्होंने घायल तिलोकचंद और मानवी को बगड़िया उप जिला हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान तिलोकचंद की मौत हो गई। वहीं, मानवी को गंभीर हालत में सीकर रेफर किया गया। इस दौरान मानवी ने सीकर ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने औंकार सिंह के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सुजानगढ़ सरकारी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। मंगलवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।मृतक तिलोकचंद आंध्र प्रदेश में ग्रेनाइट का काम करता था। तिलोकचंद का पैतृक गांव घाबरिया (अमृतवासी) है, लेकिन परिवार सुजानगढ़ में रहता है। इन दिनों तिलोक छुट्टी पर घर आया हुआ था। मानवी तिलोक की इकलौता बेटी थी। वहीं, ओंकार सिंह सुजानगढ़ के लाडनूं रोड पर स्थित एक वाइन शॉप पर सेल्समैन था। वह रोज सुजानगढ़ से लिखमनसर गांव अप-डाउन करता था।

Related Articles

Back to top button