झुंझुनूताजा खबरराजनीति

ग्राम पंचायत काजड़ा में युवा नेता रणधीर सिंह बुडानिया का किया सम्मान

सूरजगढ़, पिलानी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत काजड़ा में नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेश सचिव युवा नेता रणधीर सिंह बुडानिया का पंचायत वासियों के द्वारा राजस्थान कांग्रेस कमेटी में अहम पद मिलने पर सम्मान किया गया। काजड़ा में वैद्य जय प्रकाश स्वामी के नेतृत्व में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नव नियुक्त कांग्रेस प्रदेश सेक्रेटरी पिलानी विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता रणधीर सिंह बुडानिया का साफा व माला पहनाकर ग्रामीणों द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव विजय मील भी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। प्रदेश सचिव रणधीर सिंह बुडानिया ने राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। देश में तेजी से बढ़ रही महंगाई व बेरोजगारी पर चिंता व्यक्त करते हुए से गहनता से विचार-विमर्श किया गया। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने कहा- इतिहास में आज का दिन क्रांति का दिन है। आज के दिन ही 8 अगस्त 1942 को महात्मा गाँधी ने बम्बई में भारत छोड़ो आंदोलन का आगाज किया था। यह ऐतिहासिक आंदोलन भारत को आजादी मिलने तक जारी रहा था। आजादी के लिए जान कुर्बान करने वाले शहीदों को हम नमन करते हैं। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता मनजीत सिंह तंवर, सुल्तान खाटीवाल, सुनील राजोरिया, राय सिंह शेखावत, होशियार सिंह कुमावत, दिनेश खाटीवाल, सरजीत खाटीवाल, अनिल जांगिड़, अशोक कुमावत, विकास मारवाल, अक्षय शर्मा, विक्रम सिंह गेट, धर्मेंद्र शेखावत, माया व मंजू आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button